Daily Current Affairs 19 Jan, 2024
Daily Current Affairs 19 Jan, 2024
Daily Current Affairs 18 Jan, 2024
- थ्री डी शहरी स्थानिक डिजिटल ट्विन विकसित करने वाला भारत का पहला शहर कौन बना ? वाराणसी
* इससे पहले जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ हिस्सों का यह मैप बना था। - एशिया के सबसे बड़े विमानन एक्सपो,विंग्स इण्डिया 2024 का आयोजन कहाँ हुआ ? हैदराबाद (बेगमपेट हवाई अड्डा)
- 15 जनवरी 2024 को “पुनर्निर्माण ट्रस्ट” विषय पर विश्व आर्थिक मंच की 54वीं वार्षिक बैठक कहाँ आयोजित हुई ? दावोस
- चौथी औद्योगिक क्रांति के केंद्र की स्थापना के लिये विश्व आर्थिक मंच ने किस भारतीय शहर को चुना ? हैदराबाद,तेलंगाना
* स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान पर केंद्रित होगा यह केंद्र। * पहली औद्योगिक क्रांति (1800 के दशक में) – इसमें उत्पादन को मशीनीकृत करने के लिये जल और भाप की शक्ति का उपयोग किया गया था। दूसरी औद्योगिक क्रांति (1900 की शुरुआत में) – इसमें बड़े पैमाने पर उत्पादन हेतु विद्युत का उपयोग किया गया था। तीसरी औद्योगिक क्रांति (1900 के अंत में) – इसमें उत्पादन को स्वचालित करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया था। - कहाँ स्थित ‘पोलाची’ में इंटरनेशनल बैलून फेस्टिवल 2024 (9वां संस्करण) आयोजित हुआ ? तमिलनाडु
- किस राज्य में नौ साल बाद पारंपरिक मोह-जूज (भैंस) की लड़ाई आयोजित हुई ? असम
* यह राज्य में माघ बिहू के दौरान पारंपरिक भैंस और बैल की लड़ाई आयोजित करने से संबंधित एक परंपरा है। मोह-जुज को लगभग 200 वर्ष पहले अहोम शासक स्वर्गदेव रुद्रसिंह ने प्रारंभ किया था। - 9वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ हुआ ? फरीदाबाद, हरियाणा
- द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए आईसीसी द्वारा नियुक्त पहली महिला तटस्थ अंपायर कौन बनीं ? सू रेडफर्न, इंग्लैंड
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को समर्पित कितने रूपये का स्मारक डाक टिकट जारी किया ? 5 रूपये
- फर्टिलाइजिंग द फ्यूचर : भारतस मार्च टुवर्ड्स फर्टिलाइजर सेल्फ सफिशिएंसी पुस्तक के लेखक कौन हैं ? मनसुख मंडाविया
Q.3145.15 जनवरी 2024 को भारत ने किस देश में लिथियम की खोज और खनन परियोजना के लिए समझौता किया ? (A) अर्जेंटीना
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3146.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े ड्राई डॉक,पोर्ट का उद्घाटन कहाँ किया ?
(A) तमिलनाडु (B) केरल (C) महाराष्ट्र (D) उत्तरप्रदेश