Daily Current Affairs 19 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 19 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- देश का दूसरा वानिकी कॉलेज कहाँ बन रहा ? मुंगेर,बिहार
- भेल द्वारा देश के पहले स्वदेशी उच्च राख गैसीकरण आधारित मेथनॉल उत्पादन संयत्र का उद्घाटन कहाँ किया गया ? हैदराबाद
- न्याय घड़ी लगाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? गुजरात * अदालत परिसर के भीतर एक बाहरी डिस्प्ले एलईडी दीवार होगी जो मामलों के निपटान और लंबित मामलों आदि को प्रदर्शित करता है।
- पुरुष और महिला बेस्ट फीफा फुटबॉल अवार्ड्स 2021 से क्रमशः किसे सम्मानित किया गया ? रॉबर्ट लैवेंडॉस्की (पोलैंड) और एलेकिस्या पुतेयस (स्पेन)
- 2022 महिला हॉकी एशिया कप कहाँ आयोजित होगा ? ओमान
- विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा 2022 में जलवायु परिवर्तन प्रतिबद्धताओं को रेखांकित करते हुए P 3 (प्रो-प्लैनेट-पीपल) आंदोलन का विचार किस देश द्वारा पेश किया गया ? भारत
- टीकाकरण कार्यक्रम के एक वर्ष पूरा होने पर भारत सरकार द्वारा कितने रुपए का डाक टिकट जारी किया गया ? 5 रूपये
- वोटरों को सशक्त बनाने के लिए “जागरूक वोटर अभियान” किसने शुरू किया ? ट्विटर
- किस राज्य की पुलिस ने अपना पहला पॉडकास्ट प्रोग्राम “किस्सा खाकी” का लांच किया ? दिल्ली
- बोस : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ एन इनकन्वीनिएंट नेशनलिस्ट पुस्तक के लेखक कौन हैं ? चंद्रचूड़ घोष
Q 2334.भारत सरकार द्वारा कब नेशनल स्टार्टअप दिवस मनाने की घोषणा की गयी ?(B) 16 जनवरी
(A) 15 जनवरी (B) 16 जनवरी (C) 17 जनवरी (D) 18 जनवरी
Q 2335-39 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 18.1.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2340.ऊँटों की सेवा और आराम करने वाला दुनिया का पहला “टैटमैन” नामक होटल कहाँ खुला ?
(A) सऊदी अरब (B) संयुक्त अरब अमीरात (C) मंगोलिया (D) मिश्र
Q 2341-45 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 19.1.2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 18 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 17 January , 2022 in Hindi