Daily Current Affairs 19 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 19 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 19 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 19 May, 2021 in Hindi
- गणित में हार्वर्ड का सबसे प्रतिष्ठित टी-वाटरमैंड अवार्ड 2021 पानेवाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी ? प्रो मेलानी वुड
* यह अवार्ड प्रो मेलानी वुड को निकोलस कार्नेस के साथ साझेदारी में दिया गया।
* यह पुरस्कार पानेवाली हार्वर्ड की 7 वीं वैज्ञानिक हैं - चेल्सी को हराकर किस महिला टीम ने पहली बार (यूरोप की सबसे बड़ी फ़ुटबाल लीग) महिला चैंपियन्स लीग (डब्ल्यूसीएल) 2021 का ख़िताब जीता ? स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना
* बार्सिलोना महिला चैंपियनशिप लीग 2021 जीतने वाला पहला स्पेनिश क्लब बना।
* बार्सिलोना ऐसा पहला क्लब बना जिसने महिला और पुरुष दोनों चैंपियंस लीग 2021 जीता। - नाबार्ड के साथ साझेदारी में महाराष्ट्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (MCCIA) ने देश का पहला कृषि निर्यात सुविधा केंद्र कहाँ स्थापित किया ? पुणे
- हाल ही में हिन्द महासागर,मेडागास्कर से डायनोसोर काल के 42 करोड़ साल पुराने किस विलुप्त मछली को पकड़ा गया ? कोएलैकेंथ मछली
* इस मछली के 8 पंख हैं । इस मछली को साल 1938 तक विलुप्त माना जाता था । - ऑस्ट्रेलियन नुक्लियर साइंस एंड टेक्नोलोजी आर्गेनाइजेशन के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशांत महासागर की गहराई में सौरमंडल से भी पुराने आयरन के किस आइसोटोप की खोज की गयी ? आयरन-60
- भारतीय रेलवे द्वारा किस 6000वें स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा की शुरुआत की गयी ? हजारीबाग,झारखण्ड
* देश में पहली बार 2016 में मुंबई स्टेशन पर वाई फाई सुविधा शुरू की गयी थी। - किस राज्य सरकार द्वारा ‘कोरोना मुक्त पिंड’ अभियान शुरू किया गया ? पंजाब
* इस अभियान के अंतर्गत 100 प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि को हासिल करनेवाले उन सभी गांवों को 10 लाख रुपए का विशेष विकास अनुदान स्वरुप दिया जाएगा - सिक्किम: ए हिस्ट्री ऑफ इंट्रीग्यू एंड अलायंस पुस्तक के लेखक कौन हैं ? प्रीत मोहन सिंह मलिक
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच कौन बने ? रमेश पोवार
- पद्म श्री सम्मानित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के किस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का निधन हाल ही में हो गया ? डॉ. के.के. अग्रवाल
Q1839. हाल ही में देश में पहली बार किस राज्य ने टीकाकरण कमी की सोर्सिंग के लिए वैश्विक COVAX गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया ? (B) पंजाब
(A) उत्तरप्रदेश (B) पंजाब (C) महाराष्ट्र (D) बिहार
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1838 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1845.किस राज्य सरकार द्वारा घर पर आइसोलेशन में रह रहे कोविड -19 रोगियों की निगरानी के लिए “HIT” कोविड एप लांच किया गया ?
(A) उत्तरप्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) बिहार (D) महाराष्ट्र
Daily Current Affairs 18 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 17 May, 2021 in Hindi