You are currently viewing Daily Current Affairs 20 Dec, 2023

Daily Current Affairs 20 Dec, 2023

Daily Current Affairs 20 Dec, 2023

Daily Current Affairs 20 Dec, 2023


Daily Current Affairs 19 Dec, 2023


  1. 15 दिसंबर 2023 को आतंकवादी, अलगाववादी और चरमपंथी उद्देश्यों के लिए इंटरनेट के इस्तेमाल की पहचान करने और उसे रोकने के लिए शंघाई सहयोग संगठन आतंकवाद-विरोधी अभ्यास 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? नई दिल्ली
  2. दिसंबर 2023 में केंद्र सरकार द्वारा किस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया ? सूरत
  3. दिसंबर 2023 में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में सहभागिता पर भारत सरकार ने किस देश के साथ समझौता किया ? सऊदी अरब
  4. इंटरनेशनल इंस्टीच्युट फॉर द यूनिफिकेशन ऑफ प्राइवेट लॉ की गवर्निग काउन्सिल के लिए चुनी जानेवाली पहली भारतीय महिला कौन बनी ? उमा शेखर
    * इटली में हुए चुनावों में पहले दौर में 59 वोटों में से 45 वोटों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की है। भारत 1 जनवरी 2024 – 31 दिसंबर 2028 की अवधि के लिए गवर्निंग काउंसिल का सदस्य होगा।
    * इस गवर्निग हॉउस के वर्तमान अध्यक्ष मारिया चियारामालागुटी हैं।
  5. हाल ही में किसने मानव तस्करी के विरुद्ध “ऑपरेशन स्टॉर्म मेकर्स II” संचालित किया ? इंटरपोल
    * इंटरपोल, जिसे अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन के नाम से भी जाना जाता है, विश्व का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन है। इसकी स्थापना 7 सितंबर 1923 को हुई और मुख्यालय लियोन, फ्रांस में है। इसमें 196 सदस्य देश हैं। वर्ष 1949 में भारत इंटरपोल में शामिल हुआ।
  6. रसायन विज्ञान में उनके उत्कृष्ट योगदान ( शिक्षा ) के लिए प्रतिष्ठित रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री के “न्योहोम पुरस्कार” 2023 से किसे सम्मानित किया गया ? सविता लाडेज
  7. 18 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ स्थित रेल इंजन कारखाने में बनकर तैयार 6000 हॉर्स पावर के सबसे पावरफुल 10 हजारवें विद्युत चालित रेल इंजन का लोकार्पण किया ? वाराणसी
    * 10,000वां एसी-एसी 6000 अश्व शक्ति पैसेंजर लोकोमोटिव WAP7-37638 साउथ सेंट्रल रेलवे के लालागुडा इलेक्ट्रिक लोको शेड को भेजा जा रहा है।
  8. भारतीय वायुसेना ने 17 दिसंबर 2023 को आँध्रप्रदेश के सूर्यलंका वायु सेना स्टेशन पर अश्त्रशक्ति 2023 अभ्यास में सतह से हवा में मार करने वाली किस वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया ? समर
    * समर सिस्टम 2 से 2.5 मैक की रफ्तार से मार करने वाली मिसाइलों से हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है। इसे दिल्ली स्थित मेंटिनेंस कमांड के तहत आने वाली एक इकाई 7-BRD द्वारा विकसित किया गया है।
  9. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण किस दिन देशभर में विजय दिवस मनाया जाता है ? 16 दिसम्बर
    * इस वर्ष देश भर में 53वां विजय दिवस मनाया जा रहा है। प्रति वर्ष 16 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश द्वारा विजय दिवस/बिजॉय डिबोस के रूप में मनाया जाता है।
  10. किस देश के अमीर शेख अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन के बाद भारत सरकार ने 17 दिसंबर 2023 को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की ? कुवैत
    * कुवैत का नया अमीर मेशाल अल अहमद अल सबा को नियुक्त किया गया।

Q.3121. कोप 29 जलवायु शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ होगा ? (D) अजरबैजान

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3122. विश्व के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ लोकार्पण किया?

(A) वाराणसी (B) मुंगेर (C) चेन्नई (D) उधमपुर



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.