Daily Current Affairs 20 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 20 Feb, 2023 in Hindi
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 549 पारियों में 25000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने ? विराट कोहली
* इनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 577 पारियों में 25000 रन बनाये थे । - रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड (148 मैच) तोड़कर पुरुष और महिला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 150वां मैच खेलने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर कौन बनी ? हरमनप्रीत कौर
* भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में शिरकत करने वाली पहली क्रिकेटर भी बनी। - बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशिप 2023 में कांस्य पदक पहली बार जीतकर किस देश ने इतिहास रचा ? भारत (भारतीय मिक्स्ड जोड़ी ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो)
- यूनिसेफ (युनाइटेड नेशन इंटरनेशनल चिल्ड्रेन इमरजेंसी फंड) इंडिया ने किसे अपना राष्ट्रीय राजदूत (एम्बेस्डर) नियुक्त किया ? आयुष्मान खुराना
* यूनिसेफ इंडिया के सद्भावना राजदूत सचिन तेंदुलकर हैं । - देश के पहले हाईब्रिड रॉकेट मिशन ‘ए पी जे कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल’ 2023 द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों से कक्षा 6-12 वीं तक के सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा विकसित 150 पिकोसैट उपग्रहों को सफलतापूर्वक कहाँ से लांच किया गया ? पट्टीपोलम,चेन्नई
* डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के सहयोग से मार्टिन इंडिया ने मिशन लॉन्च किया। - कहाँ स्थित मेट्रो में पहली बार स्वदेश निर्मित आई-एटीएस सिग्नल प्रणाली का प्रयोग आरम्भ होने के साथ ही भारत ऐसी प्रणाली विकसित करने वाला विश्व का छठा देश बना ? दिल्ली
* डीएमआरसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” पहल के तहत संयुक्त रूप से इसे विकसित किया है । - देश में पहली बार किस शहर में मेट्रो के निर्माण के दौरान जमीन की 9 हजार वर्गमीटर की उपजाऊ परत को काट कर पार्क, बंजर जमीन, खेती वाली जगहों पर स्थानांतरित किया जाएगा। ? पटना
- बंगाल को हराकर दूसरी बार किसने रणजी ट्रॉफी 2023 ख़िताब जीता ? सौराष्ट्र
* सौराष्ट्र टीम के कप्तान – जयदेव उनादकट।
* जयदेव उनादकट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। - देश की पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का उद्घाटन कहाँ हुआ ? मुंबई
- अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने भारत में अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर कहाँ लॉन्च किया ? गुरुग्राम,हरियाणा
Q 2878.एयर इंडिया ने किस देश के बोईंग से 220 विमान खरीदने का समझौता किया ? (D) अमेरिका
(A) ब्रिटेन (B) रूस (C) फ्रांस (D) अमेरिका
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2879.उत्तर भारत का पहला परमाणु संयत्र किस राज्य स्थित गोरखपुर शहर में स्थापित किया जायेगा ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) हरियाणा (C) पंजाब (D) ओडिशा
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 19 Feb, 2023 in Hindi