Daily Current Affairs 20 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 20 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- भारत में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन 2023 की तैयारियों की देखरेख के लिए गठित G-20 सचिवालय की शीर्ष समिति के अध्यक्ष कौन होंगे ? नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
- 40 साल बाद कौन 2023 में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति सत्र की बैठक की मेजबानी करेगा ? भारत
- हाल ही में भारत ने किस देश के साथ अपने पहले द्विपक्षीय मुक्त व्यापार पर समझौता किया ? संयुक्त अरब अमीरात
* संयुक्त अरब अमीरात,अमेरिका के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है।
* चीन और अमेरिका के बाद यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। * यह भारत में आठवां सबसे बड़ा निवेशक है। - भारत विदेश में पहली बार किस देश में आईआईटी की स्थापना करेगा ? संयुक्त अरब अमीरात
- किस देश ने टी 20I में लगातार (08) सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया ? भारत
- देश की पहली मोबाइल बायोसेफ्टी लैब कहाँ शुरू हुई ? नासिक
- मेटावर्स में दूकान खोलने वाला दुनिया का पहला बैंक कौन बना ? जेपी मार्गन,अमेरिका
* ब्लॉकचेन द्वारा संचालित एक आभासी ब्रह्मांड मेटावर्स पर अमेरिकी बैंक ने ‘ओनिक्स’ नाम से एक लाउंज खोला है। - पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत का पहला मोटर रेसिंग ट्रैक किस राज्य में बनेगा ? मिजोरम
- रजनीश सेठ किस राज्य के नए डीजीपी नियुक्त हुए ? महाराष्ट्र
- घरेलु क्रिकेट रणजी ट्रॉफी 2022 के डेब्यू मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने ? साकिबुल गनी,बिहार
Q 2502.किसने तंबाकू छोड़ने में लोगों की मदद करने के लिए “तंबाकू छोड़ो एप” लांच किया ? (C)
(A) आयुष मंत्रालय (B) UNO (C) WHO (D) WTO
Q 2503-2507 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 19.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2508 .DefExpo का आयोजन मार्च 2022 में कहाँ होगा ?
(A) हैदराबाद (B) दिल्ली (C) लखनऊ (D) गांधीनगर
Q 2509-2514 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 20.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
Daily Current Affairs 19 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 18 February , 2022 in Hindi