You are currently viewing Daily Current Affairs 20 March, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs

Daily Current Affairs 20 March, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 20 March, 2023 in Hindi

Daily Current Affairs 20 March, 2023 in Hindi


  1. एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज (43 वर्ष) टेनिस खिलाड़ी कौन बने ? रोहन बोपन्ना,भारत
    * अमेरिका में आयोजित बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैट एबडेन के साथ पुरुष युगल का खिताब जीतकर इन्होने यह इतिहास रचा।
  2. किस राज्य सरकार ने राज्य निर्माण के दौरान शामिल आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की मंजूरी दी ? उत्तराखंड
  3. संयुक्त राष्ट्र की ओर से 1971 में स्थापित 46 सबसे कम विकसित देशों के सूची से बाहर होनेवाला सातवां देश कौन बनेगा ? भूटान
  4. ताजिकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र का ‘रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर’ किस भारतीय मूल की महिला को नियुक्त किया गया ? कविलमदम रामास्वामी पार्वती
  5. अंडर 21 समूह में श्रीलंका के तलाईमन्नार से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाक जलडमरूमध्य में सबसे तेज़ (5 घंटे 30 मिनट) तैरने वाले भारतीय कौन बने ? संपन्ना रमेश शेलार, पुणे
  6. भारत ने कितने राज्यों में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना के निर्माण के लिए विश्व बैंक के साथ समझौता किया ? चार (हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश , राजस्थान और उत्तर प्रदेश)
    * इन राज्यों में पांच सौ मिलियन डॉलर की ऋण सहायता से सात सौ 81 किलोमीटर सडकों का निर्माण किया जाएगा।
  7. इंडियन सुपर लीग (ISL) 2022-23 का नौवां संस्करण किसने बेंगलुरु फुटबॉल क्लब को हराकर पहली बार जीता ? एटीके मोहन बागान (अब इसे मोहन बागान सुपर जॉइंट्स नाम से जाना जायेगा)
  8. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और खाने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश भर में पांचवां पोषण पखवाड़ा 2023 कब मनाया जायेगा ? 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023
    * पोषण पखवाड़ा 2023 की थीम है- “सभी के लिए पोषण: एक साथ, स्वस्थ भारत की ओर।
    * पोषण अभियान 8 मार्च 2018 को शुरू किया गया था । पोषण पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष मार्च के महीने में 15 दिनों तक मनाया जाता है। इसी तरह, सितंबर के महीने को, पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।
  9. भारतीय डेयरी संघ का 49वां डेयरी सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? गांधीनगर
  10. राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मु ने 16 मार्च, 2023 को कोच्चि, केरल स्थित भारतीय नौसेना के किस गनरी स्कूल को राष्ट्र के लिए अपनी असाधारण सेवा के लिए एक सैन्य इकाई को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान “प्रेसिडेंट्स कलर” 2023 से सम्मानित किया ? आईएनएस द्रोणाचार्य


Daily Current Affairs 19 March, 2023 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.