Daily Current Affairs 20 September, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 20 September, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- दुनिया की संस्कृति दिखाने के लिए कौन सा देश 7 अजूबों की प्रतिकृति का एक पार्क बना रहा ? कोलंबिया
- एनसीसी में बदलाव और सुधारों के लिए गठित 15 सदस्य समिति का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? बैजनाथ पांडा, पूर्व सांसद
* इस समिति में पूर्व कप्तान महेेंद्र सिंह धोनी व उद्योगति आनंद महिंद्रा को भी शामिल किया गया है।देश में एनसीसी का गठन 16 जुलाई 1948 को राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के जरिये किया गया था। - SC,ST,OBC,अल्पसंख्यक और महिलाओं के अंतर्गत योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार ने किसकी अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह (GoM) का गठन किया ? राजनाथ सिंह
* इस GoM को गठित करने का उद्देश्य पिछड़े वर्गों और अल्पसंख़्यकों के सशक्तिकरण और समृदि के लिए काम करना है। - UN में राजस्थान की कावड़ कथा के जरिये मानवता के भविष्य पर विचार रखने के लिए किसे आमंत्रित किया गया ? पुपुल बिष्ट
- भारत और नेपाल के बीच सूर्य किरण सैन्य अभ्यास 15 वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ? पिथौरागढ़,उत्तराखंड
- देश के 70 वें ग्रैंड मास्टर कौन बने ? राजा ऋत्विक,तेलंगाना
- खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा कुम्हारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौन सी योजना शुरू की गयी ? SPIN (Strengthening the Potential of India)
* इस योजना के तहत KVIC कुम्हारों को बैंकों से आसान ऋण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा जो कुम्हारों को उनकी गतिविधियों में विविधता लाने और उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा। - जल संरक्षण के लिए हरियाणा का गुडविल अम्बेसडर किसे बनाया गया ? मनिका श्योकंद ( हरियाणा की फेमिना मिस इंडिया 2021)
- चौथी बार भारतीय राइफल संघ के अध्यक्ष कौन बने ? रनिंदर सिंह
- किस राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ? पंजाब
Daily Current Affairs 19 September, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 18 September, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis