Daily Current Affairs 21 Feb, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 21 Feb, 2023 in Hindi
- नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) परमेश्वरन अय्यर की जगह किन्हें नियुक्त किया गया ? बीवीआर सुब्रमण्यम
* परमेश्वरन अय्यर को विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। - भारत-उज्बेकिस्तान सेना के बीच ‘दस्तलिक-2023’ चौथा संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ? पिथौरागढ़, उत्तराखंड
* भारत से इस अभ्यास में 14वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट शामिल हुआ । - किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर का हैकथॉन ‘कवच-2023’आयोजित किया गया ? शिक्षा
* यह आयोजन शिक्षा मंत्रालय के नवाचार सेल, पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा सामूहिक रूप से किया गया है। - हाल ही में लांच किया गया “जादुई पिटारा” किस क्षेत्र से संबंधित है ? शिक्षा
* नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 3 से 8 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए तैयार की गयी यह खेल आधारित सामग्री है । - दुनिया के सबसे बड़े और अनोखे दिव्यांग पार्क “अनुभूति समावेशी पार्क” की आधारशिला कहाँ रखी गयी ? नागपुर,महाराष्ट्र
- अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3 हजार रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला और दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर कौन बनी ? हरमनप्रीत कौर
* अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वाधिक 3,820 रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है ।
* हरमनप्रीत 150 टी20I मैच खेलने वाली (पुरुष और महिला दोनों में) दुनिया की पहली क्रिकेटर भी बनीं। - 76वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (बाफ्टा) 2023 में किस देश की फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला ? जर्मनी
* सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ऑस्टिन बटलर (फिल्म-एल्विस)
* सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – केट ब्लेंचेट (फिल्म-टार)
* सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – एडवर्ड बर्जर (फिल्म-ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट)
* सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्क्रीनप्ले – द बैनशीज ऑफ इनिशेरिन
* सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट - महाराष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान “महाराष्ट्र भूषण” 2022 से किन्हें सम्मानित किया गया ? अप्पासाहेब धर्माधिकारी
- हाल ही में कहाँ स्थित देब्रीगढ़ को टाइगर रिजर्व घोषित करने के प्रस्ताव को एनटीसीए की मंजूरी मिली ? ओडिशा
- ऑपरेशन गंगा’ (डायरी ऑफ़ ए पब्लिक सर्वेंट) पुस्तक के लेखक कौन हैं ? तरुण पिथोड़े
Q 2879.उत्तर भारत का पहला परमाणु संयत्र किस राज्य स्थित गोरखपुर शहर में स्थापित किया जायेगा ?(B) हरियाणा
(A) उत्तर प्रदेश (B) हरियाणा (C) पंजाब (D) ओडिशा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2880.देश की पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का उद्घाटन कहाँ हुआ ?
(A) भुवनेश्वर (B) बेंगलुरु (C) नई दिल्ली (D) मुंबई
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 20 Feb, 2023 in Hindi