Daily Current Affairs 21 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 21 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल का पानी उपलब्ध कराने का मुकाम हासिल करने वाला 100 वां जिला कौन बना ? चंबा,हिमाचल प्रदेश
- मेटावर्स पर अपना लोगो लांच करने वाली पहली आईपीएल टीम कौन बनी ? गुजरात टाइटंस
- हाल ही में चर्चित फ़ॉकलैंड द्वीप विवाद किन दो देशों के बीच है ? इंग्लैण्ड और अर्जेंटीना
* यह द्वीप अटलांटिक महासागर में स्थित है। - छठा यूरोपीय संघ अफ़्रीकी संघ शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? ब्रुसेल्स
- ऑपरेशन नन्हें फ़रिश्ते किसके द्वारा शुरू किया गया है ? रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)
* देश भर के रेलवे स्टेशनों से अकेले पाए या छोड़ दिए गए बच्चे को बचाने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है। - 20 फरवरी को किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया ? आंध्र प्रदेश और मिजोरम
- शीतकालीन ओलंपिक (बीजिंग) 2022 में सर्वाधिक 16 गोल्ड जीत विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए पदक तालिका में शीर्ष स्थान किस देश ने हासिल किया ? नॉर्वे
- बांग्लादेश और अमेरिका के वायु सेनाओं के बीच कोप साऊथ 2022 कहाँ शुरू हुआ ? सिलहट,बांग्लादेश
- ऑनलाइन गेमिंग एप ए 23 ब्रांड एम्बेस्डर किन्हें बनाया गया ? शाहरुख़ खान
- नेट जीरो कार्बन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया नीति के तहत किस वर्ष तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है ? 2030
Q 2508 .DefExpo का आयोजन मार्च 2022 में कहाँ होगा ? (D) गांधीनगर
(A) हैदराबाद (B) दिल्ली (C) लखनऊ (D) गांधीनगर
Q 2509-2514 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 20.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2515.भारत विदेश में पहली बार किस देश में आईआईटी की स्थापना करेगा ?
(A) मालदीव (B) मारीशस (C) सऊदी अरब (D) संयुक्त अरब अमीरात
Q 2516-2520 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 21.2.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 20 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 19 February , 2022 in Hindi