Daily Current Affairs 21 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 21 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- नेपाल में विनय मोहन क्वात्रा की जगह किन्हें भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ? नवीन श्रीवास्तव
- वनों के संरक्षण और उनपर निर्भर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान के लिए वंगारी मथाई फारेस्ट चैंपियनशिप अवार्ड 2022 से किन्हें सम्मानित किया गया ? सेसिल नदजेबेट, कैमरून
- पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को एक समान वेतन और सुविधाएँ उपलब्ध कराने वाली दुनिया की पहली संघ कौन बनी ? अमेरिकी फुटबॉल संघ
- किस संस्थान के नेतृत्व में आठ संस्थानों द्वारा देश के पहले 5-G टेस्टबेड को एक बहु संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप विकसित किया गया ? IIT मद्रास
- पश्चिम मध्य रेलवे,जबलपुर ने किस नाम से ड्यूअल मोड (बैटरी और बिजली दोनों से चलने वाला) लोकोमोटिव को विकसित किया ? नवदुत
- देश के पहले स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर एयरक्राफ्ट “हंसा NG” का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया गया ? पुडुचेरी
- भारत-संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शिखर सम्मेलन 2022 में कहाँ भारत-यूएई स्टार्टअप ब्रिज की शुरुआत की गयी ? मुंबई
* यूएई द्वारा किसी भी देश के साथ यह पहला ऐसा पहल है। - विश्व बैंक ने किस राज्य में “श्रेष्ठ-G (Systems Reform Endeavours for Transformed Health Achievement-G)” परियोजना को लागू करने के लिए 350 मिलियन डॉलर राशि प्रदान की ? गुजरात
- अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया ? 22 मई
* थीम 2022 – ‘Building a shared future for all life’. - बेलारूस ने किस उपन्यासकार के उपन्यास “1984” की बिक्री पर रोक लगा दिया ? जॉर्ज ऑरवेल
Q2663.भारत सरकार ने देश में 6 जी का अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट हासिल करने का लक्ष्य कब तक रखा ? (B) 2030
(A) 2025 (B) 2030 (C) 2035 (D) 2040
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2663.वनों पर दुनिया की सबसे बड़ी सभा 15वें (XV) विश्व वानिकी कांग्रेस की मेजबानी किस देश ने की ?
(A) अर्जेंटीना (B) दक्षिण अफ्रीका (C) उत्तरी कोरिया (D) दक्षिण कोरिया
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 20 May,2022 in Hindi