Daily Current Affairs 21 Nov, 2023
Daily Current Affairs 21 Nov, 2023
Daily Current Affairs 18 Nov, 2023
- जेवियर माइली को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया ? अर्जेंटीना
- अल सल्वाडोर में आयोजित 72वीं मिस यूनिवर्स 2023 कौन बनी ? शेनिस पलासिओस, निकारागुआ
* थाईलैंड की एंतोनिया पोरसिल फर्स्ट रनर – अप रहीं।
* भारत की ओर से ‘मिस इंडिया’ श्वेता शारदा टॉप 10 में जगह नहीं बना सकीं। - ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल साउथ के प्रति भारत की प्रतिबद्वता को मजबूत करते हुए किस पहल की शुरुआत की ? DAKSHIN
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा किस पार्श्व गायक को लता मंगेशकर पुरस्कार 2023 से सम्मनित किया जाएगा ? सुरेश वाडकर
- शांति, निशस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया ? कोविड योद्धाओं के प्रतिनिधि के रूप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएनएआई) को संयुक्त रूप से
* यह पुरस्कार प्रत्येक चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिक और कार्यकर्ता को उनकी निस्वार्थ सेवा, अडिग समर्पण और विपरीत परिस्थितियों में दृढ़ता के लिए दिया गया है। - 21 नवंबर 2023 से विश्व मात्स्यिकी सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित किया जाएगा ? अहमदाबाद
* वर्तमान में भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है। - कोटक महिंद्रा बैंक का निदेशक , प्रबंध निदेशक और सीईओ किन्हें नियुक्त किया गया ? अशोक वासवानी
- चैटजीपीटी बनाने वाली अमेरिकन कंपनी ओपनएआई ने किसे सीईओ बनाया ? एमेट शियर
- कैम्ब्रिज डिक्शनरी ने वर्ड ऑफ द ईयर 2023 किसे चुना ? हैलुसिनेट
* इसका मतलब है कुछ ऐसा सुनाई देना, दिखाई देना या महसूस होना, जो वाकई में मौजूद ही नहीं है. आमतौर पर इसको हेल्थ से जोड़कर देखा जाता है. या जब कोई इंसान ड्रग लेता है तो ऐसी स्थिति बनती है। - बिल्डिंग पार्टनरशिप : इंडिया एंड इंटरनेशनल कोऑपरेशन फॉर मैरीटाइम पुस्तक के लेखक कौन हैं ? कैप्टन हिमाद्री दास
Q.3096 .18 या उस से अधिक उम्र वालों के लिए दुनिया की पहली चिकुनगुनिया रोधी वैक्सीन ‘ इक्स्चिक’ को किस देश द्वारा मंजूरी दी गयी ? अमेरिका
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3097. चर्चा में रहा सिलक्यारा सुरंग किस राज्य में स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र (B) तमिलनाडु (C) सिक्किम (D) उत्तराखंड