Daily Current Affairs 22 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 22 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 22 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 22 June, 2021 in Hindi
- भारत सरकार ने पहली बार निजी क्षेत्र के किस गैर सरकारी व्यक्ति को विश्व व्यापार संगठन के अपने परमानेंट मिशन में निदेशक नियुक्त किया है ? आशीष चांदोरकर
- भारतीय मूल के किस न्यायाधीश को कनाडा के उच्चतम न्यायालय में प्रथम अश्वेत न्यायमूर्ति के रूप में नियुक्त किया गया ? महमूद जमाल
- इंस्टाग्राम पर 30 करोड़ फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले शख्स कौन बने ? क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- लुइस हैमिल्टन को हराकर किसने फ्रैंच ग्रां प्री ख़िताब 2021 जीता ? मैक्स वर्स्टापेन
- कौन सा देश ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर ग्रीन हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा ? भारत
- कोविड 19 वैक्सीन की 1 अरब डोज लगानेवाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? चीन
- भारत सरकार द्वारा किस राज्य में पेट्रोकेमिकल कॉरिडोर स्थापित करने की घोषणा की गयी ? आंध्र प्रदेश
- किस राज्य सरकार द्वारा संस्कृत शास्त्रों और वेदों के ज्ञान को फिर से जीवित करने के लिए ‘वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड’ गठित करने का निर्णय लिया गया ? राजस्थान
- किस राज्य सरकार द्वारा कोविड में अनाथ हुए बच्चों को वित्तिय मदद मुहैया कराने के लिए ‘आशीर्वाद’ योजना शुरू किया गया ? ओडिशा
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने उत्तरी और दक्षिणी छोड़ के बीच यात्रा समय कम करने के उदेश्य से सेमी हाई-स्पीड रेलवे कॉरिडोर ‘सिल्वरलाइन’ परियोजना के लिये भूमि अधिग्रहण को मंज़ूरी दी ? केरल
* इस परियोजना में ‘तिरुवनंतपुरम’ को कासरगोड कॉरिडोर का निर्माण करना शामिल है। यह लाइन तकरीबन 529.45 किलोमीटर लंबी होगी, जिसमें 11 स्टेशनों के माध्यम से राज्य के 11 ज़िलों को जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने से कासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक की यात्रा चार घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकेगी।
Q2000.वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2021 में 64 देशों में भारत को क्या स्थान मिला ?(B) 43
(A) 45 (B) 43 (C) 35 (D) 39
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 2003 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q2004.टाटा मोटर्स और टाटा पावर ने भारत के सबसे बड़े सोलर कारपोर्ट का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(A) पुणे (B) जमशेदपुर (C) भोपाल (D) सूरत
Daily Current Affairs 20 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 21 June, 2021 in Hindi