Daily Current Affairs 22 March, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 22 March, 2023 in Hindi
- 22 मार्च को कौन सा राज्य अपना 111वां स्थापना दिवस मना रहा है ? बिहार
* 2023 थीम – युवा शक्ति बिहार की प्रगति - 21 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस किस थीम के साथ मनाया गया ? जंगल और स्वास्थ्य
- धरती की गुरुत्वाकर्षण शक्ति से चार्ज होकर चलनेवाले दुनिया के पहले ट्रेन “इंफिनिटी” का निर्माण कहाँ स्थित खनन कंपनी फोर्टेस्क्यू द्वारा किया जा रहा ? ऑस्ट्रेलिया
- नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के साथ अपने प्रतिष्ठानों में हरित हाइड्रोजन परियोजना के कार्यान्वयन के लिए समझौता करने वाला देश का पहला सरकारी संगठन कौन बना ? भारतीय सेना
- किस भारतीय को ऑस्ट्रेलिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विशिष्ट सेवा हेतु ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के जनरल डिवीजन में एक मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया ? रतन टाटा
- किस कंपनी को रायगढ़, छत्तीसगढ़ में अपने रेल मिल और स्पेशल प्रोफाइल मिल में आग प्रतिरोधी स्टील बनाने के लिए भारत का पहला बीआईएस लाइसेंस प्राप्त हुआ ? जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, नई दिल्ली
- कहाँ स्थित छोटाखोला में पूर्वोत्तर का पहला बटरफ्लाई इकोपार्क बना ? त्रिपुरा
- कंसल्टिंग फर्म ईसीए इंटरनेशनल द्वारा जारी बिजनेस ट्रैवल रिपोर्ट 2022 के अनुसार दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन है ? न्यूयॉर्क
* एशिया का सबसे महंगा शहर है – हॉन्ग-कॉन्ग - कॉर्पोरेट जांच और जोखिम परामर्श फर्म, क्रोल द्वारा जारी रिपोर्ट 2022 के अनुसार विराट कोहली को पछाड़कर भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बने ? रणवीर सिंह
- मतुआ संप्रदाय के संस्थापक श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती के उपलक्ष्य में मतुआ महा मेले 2023 का आयोजन किस राज्य में किया गया ? पश्चिम बंगाल
Q 2909.राष्ट्रीय पोषण माह प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है ?(C) सितंबर
(A) मार्च (B) अप्रैल (C) सितंबर (D) दिसंबर
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2910.ग्लोबल हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के 137 देशों की सूची में भारत का क्या स्थान है ?
(A) 125 (B) 126 (C) 135 (D) 136
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 21 March, 2023 in Hindi