Daily Current Affairs 23 Aug, 2023
Daily Current Affairs 23 Aug, 2023
Daily Current Affairs 22 Aug, 2023
Bihar Current Affairs October 2022 Set No. 64
- श्रेथा थाविसिन किस देश के 30वें प्रधानमंत्री चुने गए ? थाईलैंड
- जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी के सहयोग से दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े अलवणीकरण (desalination) संयंत्र की आधारशिला कहाँ रखी गई ? पेरूर,तमिलनाडु
- 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? जोहान्सबर्ग,दक्षिण अफ्रीका
- 20वां आसियान-भारत आर्थिक मंत्रियों का बैठक 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? सेमरांग,इंडोनेशिया
* भारत का प्रतिनिधितव वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में अपर सचिव श्री राजेश अग्रवाल ने किया। - देश का पहला कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम “भारत एनसीपी” किनके द्वारा लांच किया गया ? नितिन गडकरी
* भारत एनसीपी – भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम। - किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 26 अगस्त 2023 को चंद्रमा पर अपने लैंडर “मून स्पाइनर” को एच-2ए रॉकेट के जरिए लॉन्च करने की घोषणा की ? जापानी एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जाक्सा)
- केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने बाल अधिकारों के संरक्षण और बाल कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में किए गए प्रयासों के किस एनजीओ को “वत्सल भारत पुरस्कार” 2023 से सम्मानित किया ? बचपन बचाओ आंदोलन,नयी दिल्ली
- किस देश ने “मैकडॉगल क्रीक” जंगल में भयंकर आग के कारण अगस्त 2023 में देश में आपात की घोषणा की गयी ? कनाडा
- क्लाइमेट लक्ष्यों को प्राप्त करने में राष्ट्रों की सहायता के लिए ‘नेशनल कार्बन रजिस्ट्री’ नामक एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर किस संगठन ने विकसित किया ? संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
- अगस्त 2023 में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खोले गए खातों की कुल संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गयी, इस योजना की शुरुआत कब हुई थी ? 28 अगस्त 2014
Q3047.भारत का पहला जैव विविधता ग्राम एटलस “मायेम गांव” का जारी किया गया,यह गांव किस राज्य में स्थित है ? (A) गोवा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q3048.भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 मई (B) 15 जून (C) 20 अगस्त (D) 14 दिसंबर
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Follow Unchiudaan Facebook Page to get Current Affairs at 07:00 AM everyday. Allow unchiudaan.in website to send you Notification so that, you could get all Update Notification directly to Your Phone via your Browser.And ,also share these Helpful Current Affairs of August 2023 with your Friends because it help them Score good Marks for their Competitive Exams.