You are currently viewing Daily Current Affairs 23 August,2022 in Hindi

Daily Current Affairs 23 August,2022 in Hindi

Daily Current Affairs 23 August,2022 in Hindi

Daily Current Affairs 23 August,2022 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download


  1. इंटरनेशनल कमीशन ऑन लार्ज डैम की रिपोर्ट 2022 के अनुसार बड़े बांध के मामले में 4407 डैम के साथ भारत का दुनिया में कितना स्थान है ? तीसरा
    * शीर्ष दो स्थान पर क्रमशः – चीन (28841 डैम) और अमेरिका (9263 डैम)
  2. देश का सबसे बड़ा (411 मीटर) रबर डैम कहाँ बन रहा ? गया,बिहार
    * फल्गु नदी पर बन रहा यह डैम बिहार का पहला रबर डैम है।
    * देश में पहला रबर डैम आंध्रप्रदेश में बनाया गया था।
  3. मंकी पॉक्स रोग के परीक्षण के लिए देश की पहली स्वदेशी रूप से विकसित आरटी पीसीआर किट किस कंपनी ने विकसित किया ? ट्रांसएशिया बायो मेडिकल्स,मुंबई
    * इसे विशाखापत्तनम आँध्र प्रदेश में लांच किया गया।
  4. दिल्ली स्थित स्टार्टअप शेलिओस टेक्नोलैब्स द्वारा विकसित प्रदुषण रोधी हेलमेट का क्या नाम दिया गया ? पुरोस
    * इस हेलमेट के पिछले हिस्से में लगा शुद्धिकरण सिस्टम बाहर से आने वाले सभी पार्टिकुलेट मैटर को पकड़ लेता है और बाइकर तक पहुंचने से पहले हवा को साफ कर देता है।
  5. दिल्ली स्थित मंगलनम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने किस राज्य में राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के लिए देश में पहली बार पेंशन योजना की घोषणा की ? केरल
  6. आजादी के अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी तट पर पर पहली बार भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज पहुंचा ? INS सतपुड़ा
    * आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना के जहाजों द्वारा हर महाद्वीप (अंटार्कटिका को छोड़कर) में विदेशी बंदरगाहों की स्‍मरणीय यात्राएं की गयी जिसका विवरण इस प्रकार हैं: –
    दक्षिण अमेरिका-INS तरकश,
    एशिया – INS चेन्नई, बेतवा और सरयू,
    अफ्रीका – INS त्रिकंद,
    ऑस्ट्रेलिया – INS सुमेधा,
    यूरोप – INS तरंगिनी
  7. भारतीय नौसेना में पहली बार समग्र इंडोर शूटिंग रेंज का उद्घाटन कहाँ किया गया ? विशाखपत्तनम
    * इस शूटिंग रेंज को भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस कर्ण में लांच किया गया।
  8. भारत किस देश से दुनिया के सबसे घातक स्ट्रैटेजिक बॉम्बर Tu-160 को खरीदेगा ? रूस
  9. 65 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? हैलिफैक्स,कनाडा
    * भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया।
  10. Bravo Yadaw (Journey of Honorary Captain Subedar Yogendra Singh Yadav India’s Youngest Param Vir Chakra Recipient पुस्तक के लेखक कौन हैं ? दीपक सिंह

Q 2748.मिथिला मखाना नाम से किस राज्य के पांचवें कृषि उत्पाद को GI टैग मिला ? (C) बिहार

(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) त्रिपुरा

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)

Q 2749.आजादी के अमृत महोत्सव पर कितने वर्ष के लिए “पंच प्रण” का लक्ष्य निर्धारित किया गया ?

(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 25

By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)



Daily Current Affairs 22 August,2022 in Hindi

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.

Leave a Reply