Daily Current Affairs 23 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 23 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- नदियों में फेरी सेवाओं के लिए देश का पहला नाईट नेविगेशन एप लांच करने वाला पहला राज्य कौन बना ? असम
- मैथिली भाषा के लिए साहित्य अकादमी अवार्ड 2021 किन्हें ‘पंगु’ उपन्यास के लिए दिया गया ? जगदीश प्रसाद मंडल
- भारत को स्वास्थ्य क्षेत्र के वैश्विक स्रोत के रूप में स्थापित करते हुए शैक्षणिक संस्थानों को बेहतर बनाने के लिए कौन सी योजना शुरू की गयी ? हील बाय इंडिया
- किसानों को ब्लॉक स्तर तक की मौसम संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिए आईआईटी रुड़की ने इसरो के सहयोग से कौन सा एप लांच किया ? किसान एप
- हाल ही में चर्चित बैंगनी क्रांति किससे संबंधित है ? लैवेंडर
- हाल ही में चर्चित जेन्स स्टोलटेनबर्ग किस संगठन के महासचिव हैं ? नाटो
- शिक्षा मंत्रालय ने भारत में वयस्क शिक्षा के सभी पहलुओं को समाहित करने के लिए वित्त वर्ष 2022-2027 की अवधि हेतु किस नई योजना को स्वीकृति प्रदान की ? न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम
- वित्त वर्ष बजट 2022-23 में देश में कितने आदर्श स्कूल खोलने की घोषणा की गयी ? 15 हजार
- वन डे क्रिकेट में सबसे तेज (26 गेंद) अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी ? ऋचा घोष
* 29 गेंद पर रुमेली धर द्वारा बनाये 14 साल पुराने भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा। - ए नेशन टू प्रोटेक्ट : लीडिंग इंडिया थ्रू द कोविड क्राइसिस पुस्तक के लेखक कौन हैं ? प्रियम गाँधी मोदी
Q 2521.देश की पहली मोबाइल बायोसेफ्टी लैब (बीएसएल-3) कहाँ शुरू हुई ? (B) नासिक
(A) पुणे (B) नासिक (C) इंदौर (D) गुरुग्राम
Q 2522-2526 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 22.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2527.भारत-ओमान वायुसेनाओं के बीच “ईस्टर्न ब्रिज – 6” सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) सोहर (B) मस्कट (C) जैसलमेर (D) जोधपुर
Q 2528-2532 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 23.2.2022 को अपलोड किया जाएगा
Daily Current Affairs 22 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 21 February , 2022 in Hindi