You are currently viewing Daily Current Affairs 23 Jan, 2024

Daily Current Affairs 23 Jan, 2024

Daily Current Affairs 23 Jan, 2024

Daily Current Affairs 23 Jan, 2024


Daily Current Affairs 22 Jan, 2024


  1. देश का पहला और दुनिया का तीसरा वाटर स्कूल कहाँ खुलेगा ? खजुराहो,मध्य प्रदेश
    * अभी सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैण्ड में ऐसे स्कूल हैं। यहाँ लोगों को जल प्रबंधन और 1000 वर्ष पुराने पानी बनाने के तरीके सिखाये जायेंगे।
  2. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहाँ अल्‍कोहल से जेट ईंधन तैयार करने की पहली प्रायोगिक परियोजना का उद्घाटन किया ? पुणे
    * यह परियोजना पुणे के पास पिरंगुट औद्योगिक एस्टेट में प्राज उद्योग समूह के अनुसंधान और विकास विभाग में स्‍थापित की गई है।
  3. 19 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार ने मडिगा समेत अन्य अनुसूचित जाति के लोगों के हितों की रक्षा और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किनकी अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया ? राजीव गौबा (कैबिनेट सचिव)
  4. जनवरी 2024 को डब्ल्यूएचओ द्वारा मलेरिया मुक्त होने वाला अफ्रीका का तीसरा और दुनिया का 43वां देश कौन बना ? केप वर्डे गणराज्य
    * इससे पहले 1973 में अफ्रीकी देश मॉरीशस को और 2019 में अल्जीरिया को मलेरिया मुक्त देश होने का दर्जा दिया जा चुका है।
  5. रियाद, सऊदी अरब में आयोजित जॉय अवार्ड्स 2024 में ऑनरेरी एंटरटेनमेंट मेकर्स अवार्ड से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन बनी ? आलिया भट्ट
  6. 19 जनवरी 2024 से व्यापक जाति आधारित गणना शुरू करने वाला दूसरा राज्य कौन बना ? आंध्र प्रदेश
    * जातिगत गणना की शुरुआत करने वाला बिहार पहला राज्य है।
  7. किस स्पेस एजेंसी ने पहले तुर्की अंतरिक्ष यात्री अल्पर गेजरवेसी के साथ आईएसएस के लिए एक्सिओम स्पेस का एक्स-3 मिशन लॉन्च किया ? स्पेसएक्स (स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन)
  8. चर्चा में चंदका-दम्पारा वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ? ओडिशा
    * इस अभ्यारण्य में हिरणों को सफलतापूर्वक हस्तांतरित किया गया,जिसके बाद यहाँ सांभर और गौर को शामिल करने की योजना बनायी जा रही है।
  9. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 2023 के लिए संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहह फंड प्रवाह ट्रैक करने के लिए कौन सा एप लांच किया ? ईसाक्षी एप
  10. पक्के पागा हॉर्नबिल महोत्सव 2024 का 9वाँ संस्करण ‘लेट अवर हॉर्नबिल्स रिमेन’ थीम के साथ कहाँ मनाया गया ? अरुणाचल प्रदेश

Q.3148.भारत के पहले ग्राफीन केंद्र “इंडिया इनोवेशन सेंटर फॉर ग्राफीन” का उद्घाटन कहाँ हुआ ?(C) केरल

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )

Q.3149.जनवरी 2024 में अमेरिका के बाहर बोईंग के सबसे बड़े इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ ?

(A) खुर्जा (B) बेंगलुरु (C) हैदराबाद (D) मुंबई



Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.