Daily Current Affairs 23 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 23 January , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- लगातार दूसरी बार बारबडोस की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी ? मिया अमोर मोटली
- एशिया का सबसे बड़ा और देश का पहला एनीमेशन,विजुअल इफेक्ट्स,गेमिंग और कॉमिक्स (AVGC) सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस कहाँ स्थापित किया गया ? बेंगलुरु
- देश का पहला गायों का सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस कहाँ खुलेगा ? ऊना,हिमाचल प्रदेश
- सभी वयस्कों के लिए कोविड 19 टीकाकरण अनिवार्य करने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश कौन बना ? ऑस्ट्रिया
- पूर्वोत्तर राज्यों के लिए कोविड परीक्षण के लिए अपनी तरह का पहला मोबाइल डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला (आई-लैब) सुविधा कहाँ से शुरू किया गया ? मिजोरम
- पर्यटन के माध्यम से स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने “अपना कांगड़ा” एप लांच किया ? हिमाचल प्रदेश
- भारत ने किस देश से एंटी टैंक हथियार ‘AT-4’ खरीदने के लिए समझौता किया ? स्वीडन
- सेंट्रल ग्रुप और भारत पे के संयुक्त उद्यम यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (USFB) का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया ? विनोद राय (पूर्व CAG चेयरमैन)
- किस राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में बेहतर बुनियादी सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 7,289 करोड़ रूपये की लागत से हमारा गांव,हमारा स्कूल योजना शुरू किया गया ? तेलंगाना
- AFC महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 कहाँ शुरू हुआ ? मुंबई और पुणे
Q 2358.Saa₹thi (सारथी) एप किसने लांच किया ? (A) SEBI
(A) SEBI (B) RBI (C) SBI (D) ISRO
Q 2359-63 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 22.1.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2364.दुनिया का चक्कर लगाने वाली सबसे कम उम्र (19 वर्ष) की पायलट कौन बनी ?
(A) अंकिता वर्मा (B) अलबर्ट बौर्ला (C) प्राजक्ता कोली (D) जारा रदरफोर्ड
Q 2365-69 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 23.1.2022 को अपलोड किया जाएगा।
By Dr. Jyoti Kumari
(Unchiudaan,Director)
Daily Current Affairs 22 January , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 21 January , 2022 in Hindi