Daily Current Affairs 23 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 23 May, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 23 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 23 May, 2021 in Hindi
- दुनिया के किस चर्चित पर्यावरण संरक्षणवादी और चिम्पैंजी विशेषज्ञ को टेंपलटन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ? डेम गेन मॉरिस गुडाल, तंजानिया
* इसकी स्थापना 1972 में सर जॉन टेंपलटन द्वारा की गयी थी।
* यह दुनिया के सबसे बड़े व्यक्तिगत पुरस्कारों में से एक है,इस पुरस्कार में 11.3 करोड़ राशि दी जाती है जबकि नोबल पुरस्कार के तहत दी जाने वाली राशि 11.18 लाख डॉलर यानी करीब 8.15 करोड़ रूपये है।
* 1973 में पहला पुरस्कार मदर टेरेसा को दिया गया था । - किस संघ को देश में खेल की प्रगति और विकास में योगदान के लिए प्रसिद्ध एटिनी गिलचिट्स पुरस्कार दिया गया ? हॉकी इंडिया
- साइबर सुरक्षा में योगदान के लिए इंडियन अचीवर फोरम द्वारा प्रतिष्ठित ग्लोरी ऑफ़ इंडिया अवार्ड 2020 से किसे दिया गया ? खुशाल कौशिक
- किस संगठन ने कोरोना एंटीबॉडी जाँच के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ‘डिपकोवेन’ नामक किट तैयार किया ? DRDO
- भारत में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए किसने ‘ऑक्सीजन रिसाईक्लिंग सिस्टम’ डिजाईन किया ? भारतीय नौसेना
- हाल ही में ईरान ने फरजाद बी गैस परियोजना से किस देश को बाहर कर दिया गया ? भारत
- भारतीयों द्वारा स्थापित किस क्रिप्टोकरेंसी को दुनिया के शीर्ष 20 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल किया गया ? पॉलिगन
* यह तीन भारतीयों संदीप नेलवाल,अनुराग अर्जुन और जयंती कननी द्वारा 2017 में मैटिक नेटवर्क के तौर पर शुरू किया गया था। - कौन भारतवंशी ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की अध्यक्ष बनी ? अन्नवी भूटानी
- मुक्केबाजी में भारत के किस पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता का निधन हाल ही में हो गया ? ओ पी भारद्वाज
- 15 जून 2022 को माक्रोसॉफ़्ट का कौन सा 25 साल पुराना ब्राउजर सेवामुक्त हो जायेगा ? इंटरनेट एक्स्प्लोरर
Q1863.अपने टेक्स्ट बुक के लिए ई-लाइब्रेरी तैयार करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? बिहार
(A) केरल (B) बिहार (C) मध्य प्रदेश (D) महाराष्ट्र
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 1868 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q1869. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 02 मई (B) 12 मई (C) 20 मई (D) 22 मई
Daily Current Affairs 22 May, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 21 May, 2021 in Hindi