Daily Current Affairs 23 May , 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 23 May , 2023 in Hindi
- सुशासन नियमन को मंज़ूरी देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? महाराष्ट्र
* नियमों का उद्देश्य राज्य प्रशासन में जवाबदेही, पहुंच, गतिशीलता और पारदर्शिता को बढ़ाना है। इसमें, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए एक विशेष इकाई के गठन का प्रावधान किया गया है। - मई 2023 में किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू” से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया ? पापुआ न्यू गिनी
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कम्पैनियन ऑफ दे ऑर्डर ऑफ फिजी’ से भी सम्मानित क्या गया है। - मेंस जैवलिन थ्रो में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बनने वाले पहले भारतीय कौन बने ? नीरज चोपड़ा
- राज्य के नागरिकों को खुद का वाहन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु किस राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2023” की शुरुआत की ? बिहार
* इस योजना के अंतर्गत राज्य के लोगों को 3 से 10 पहियों वाला अपना खुद का वाहन खरीदने के लिए 50 प्रतिशत की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। - क्वाड शिखर सम्मेलन 2023 सिडनी में रद्द होने के बाद कहाँ आयोजित हुआ ? हिरोशिमा,जापान
* क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजना भारत में होगा। - जी 20 पर्यटन कार्य समूह की तीसरी बैठक मई 2023 में कहाँ आयोजित हुई ? श्रीनगर, जम्मू कश्मीर
* जी 20 पर्यटन कार्य समूह की पहली और दूसरी बैठक क्रमशः कच्छ के रण और सिलीगुड़ी में आयोजित हुई थी। - रूस ने किस देश के साथ रश्त-अस्तारा रेलवे कॉरिडोर को बनांने के लिए समझौता किया ? ईरान
* रश्त-अस्तारा रेलवे अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन कॉरिडोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो भारत, ईरान, रूस, अजरबैजान और अन्य देशों को रेलवे और समुद्री मार्ग से जोड़ेगा। - इटालियन ओपन पुरुष एकल खिताब 2023 जीतकर किसने अपना पहला क्ले कोर्ट खिताब जीता ? डेनिल मेदवेदेव,रूस
* इटालियन ओपन महिला एकल खिताब 2023 विजेता – एलेना रिबाकिना,कजाकिस्तान - अफगानिस्तान में तालिबान शासन ने किसे अपना कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया ? मौलवी अब्दुल कबीर
* तालिबान ने पहली बार भारत में अफगानिस्तान दूतावास के लिए कादिर शाह को राजदूत नियुक्त किया। - अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है ? 22 मई
* वर्ष 2023 थीम – फ्रॉम एग्रीमेंट टू एक्शन : बिल्ड बैक बायोडायवर्सिटी।
Q 2964.49वां जी-7 शिखर सम्मेलन 2023 कहाँ आयोजित हुआ ? (B) हिरोशिमा
(A) योकोहामा (B) हिरोशिमा (C) कावासाकी (D) टोक्यो
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2965.उत्तर प्रदेश के किस नगर में नाथ कॉरिडोर विकसित किया जाएगा ?
(A) बरेली (B) वाराणसी (C) लखीमपुर (D) प्रयागराज
Daily Current Affairs 22 May , 2023 in Hindi