Daily Current Affairs 23 May , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 23 May , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- ब्रिक्स देशों के ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB)’ ने भारत में कहाँ अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की घोषणा की ? गिफ्ट सिटी,गुजरात
* NDB गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक (गिफ्ट) सिटी में कार्यालय खोलने वाली पहली बहुपक्षीय एजेंसी बन जाएगी।
* इसका मुख्यालय शंघाई में है। इसकी स्थापना औपचारिक रूप से जुलाई, 2015 में हुई थी। - ‘गौरेया’ को संरक्षित करने के लिए किस केंद्रशासित प्रदेश के पहले गौरेया ग्राम को ‘गढ़ी मांडू सिटी फॉरेस्ट’ में विकसित किया ? दिल्ली
- किस देश द्वारा सौर मंडल के बाहर पृथ्वी जैसे रहने योग्य स्थलीय ग्रहों की खोज के लिए दुनिया के पहले अंतरिक्ष मिशन ‘क्लोजबॉय हैबिटेबल एक्सोप्लैनेट’ की घोषणा की ? चीन
- कश्मीर विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति कौन बनी ? नीलोफर खान
- उत्तरी,दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर बने एकीकृत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का आयुक्त किन्हें नियुक्त किया गया ? ज्ञानेश भारती
- भारत और बांग्लादेश के सह-निर्माण में बनी फिल्म ‘मुजीब – द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ के निर्देशक कौन हैं ? श्याम बेनेगल
- ब्राजील में आयोजित डेफलंपिक 2021 में भारत कुल 17 (8 स्वर्ण,1 रजत,8 कांस्य) पदक जीत पदक तालिका में कितने स्थान पर रहा ? नौवें
* पहले स्थान पर कुल 138 (62 स्वर्ण,38 रजत,38 कांस्य) पदक जीत यूक्रेन रहा और दूसरे स्थान पर कुल 55 (20 स्वर्ण,11 रजत,24 कांस्य) पदक जीत अमेरिका रहा। - आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर मानद उपाधि से किस भारतीय को सम्मानित किया गया ? अजय पीरामल
- भोपाल में आयोजित हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 किसने कर्नाटक को हराकर 12 वीं बार जीता ? ओडिशा
- How To Live Your Life पुस्तक के लेखक कौन हैं ? रस्किन बांड
Q2664.कब शुरू हुए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना ने हाल ही में सात वर्ष पुरे किये ? (A) 9 मई 2015
(A) 9 मई 2015 (B) 21 मई 2015 (C) 9 मई 2016 (D) 21 मई 2016
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2665.देश में अपनी तरह का पहला ह्यूमन लाइब्रेरी कहाँ शुरू किया गया ?
(A) इंदौर
(B) सूरत
(C) जूनागढ़
(D) लखनऊ
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 22 May,2022 in Hindi