Daily Current Affairs 24 April , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 24 April, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- नाटो द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे जटिल ‘लॉक्ड शील्ड्स’ नामक लाइव-फायर साइबर रक्षा अभ्यास 2022 कहाँ आयोजित किया जायेगा ? एस्टोनिया
- स्वतंत्रता पश्चात् सूर्यास्त के बाद लाल किला से राष्ट्र को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन बने ? नरेंद्र मोदी
* सिखों के 9 वें गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश वर्ष समारोह के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित किया। - राजीव कुमार की जगह नीति आयोग का उपाध्यक्ष (1 मई से) किन्हें नियुक्त किया गया ? सुमन बेरी
- सेंट्रल हज कमिटी का चेयरमैन किन्हें नियुक्त किया गया ? एपी अब्दुल्लाह कुट्टी
* 95 साल के इस कमिटी के इतिहास में पहली बार इसमें दो महिलाओं महफूजा खातून और मुनव्वरी बेगम को उपाध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया। - दिल्ली का मुख्य सचिव किन्हें नियुक्त किया गया ? नरेश कुमार
- सैन्य अभियान का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? ले. जनरल मनोज कुमार कटियार
- नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार सीएनएस का पद संभालने के बाद पहली बार कहाँ विदेश यात्रा पर गए ? मालदीव
- UNEP ने किन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट श्रेणी के तहत ‘द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021’ से सम्मानित किया ? सर डेविड एटनबरो
- यूनिसेफ इंडिया किसके साथ मिलकर भारत के बच्च्चों पर केन्द्रित सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर पहली रिपोर्ट तैयार करेगा ? नीति आयोग
- आईपीएल के इतिहास में किसी एक सीजन में विराट कोहली के बाद तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बने ? जॉस बटलर
Q2644.अमेरिका स्थित बिलिटि इलेक्ट्रिक द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा थ्री व्हीलर मेकिंग प्लांट कहाँ स्थापित किया जायेगा ? (B) तेलंगाना
(A) महाराष्ट्र (B) तेलंगाना (C) मध्य प्रदेश (D) हरियाणा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q2645.किस राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के प्रति उत्साहित करने और आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया ?
(A) झारखण्ड (B) बिहार (C) मध्य प्रदेश (D) हरियाणा
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 23 April , 2022 in Hindi