Daily Current Affairs 24 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 24 December, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- फ़ूड एड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने HIV को रोकने के लिए दुनिया के किस पहले इंजेक्शन योग्य दवा को मंजूरी दी ?
एप्रेटयुड
* इसका सामान्य नाम “कैबोटेग्राविर एक्सटेंडेड-रिलीज़ इंजेक्टेबल सस्पेंशन” है। - अटल इनोवेशन मिशन,नीति आयोग ने भारत में नवोन्मेषकों और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए 22 भाषाओँ में अपनी तरह के किस पहले इनोवेशन प्रोग्राम को लांच किया ? वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम (VIP)
- टाइम्स हायर एजुकेशन (द) एशिया अवार्ड 2021 में डिजिटल इनोवेशन श्रेणी में डिजिटल इनोवेशन अवार्ड ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित होने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय कौन बना ? ओ पी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय,हरियाणा
- विज्ञान आधारित संस्कृत भाषा में बन रही फिल्म “यानम” के निर्देशक कौन हैं ? विनोद मानकारा
* इसरो के पूर्व प्रमुख राधाकृष्णन की पुस्तक “माई ओडिसी:मेमोयर्स ऑफ़ द मैन बिहाइंड द मंगलयान मिशन” पुस्तक पर आधारित यह फिल्म बन रही। - यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में ब्रिटेन को पछाड़कर भारत कितने स्थान पर आ गया ? तीसरे
* पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः अमेरिका (487 यूनिकॉर्न) और चीन (301 यूनिकॉर्न) है। - नेतृत्व प्रतिबद्धता के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार 2021 से किस भारतीय को सम्मानित किया गया ? दिव्या हेंगड़े,कर्नाटक
- 15 अगस्त, 2022 को आध्यात्मिक नेता श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती को चिह्नित करने के लिये गठित 53 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता कौन करेंगे ? नरेंद्र मोदी
- ब्रह्मोस एयरोस्पेस का प्रमुख किन्हें नियुक्त किया गया ? अतुल दिनकर राणे
- किस एयरपोर्ट को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2021’ के तहत सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया ? GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड
- उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में ‘बनास डेयरी संकुल’ की आधारशिला रखी गयी ? वाराणसी
Q 2239.देश के सबसे बड़े ड्रोन शो 2021 का आयोजन कहाँ हुआ ? (C) लखनऊ
(A) कुरुक्षेत्र (B) ग्वालियर (C) लखनऊ (D) हैदराबाद
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2240.भारतीय नौसेना ने रूस निर्मित S-400 मिसाइल सिस्टम की पहली स्क्वाड्रन को कहाँ तैनात किया ?
(A) आंध्र प्रदेश (B) पंजाब (C) ओडिशा (D) गोवा
Daily Current Affairs 23 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 22 December, 2021 in Hindi