Daily Current Affairs 24 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 24 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 24 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 24 June, 2021 in Hindi
- इंग्लैण्ड के साउथैंप्टन में आयोजित पहला ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 का ख़िताब भारत को हराकर किसने जीता ? न्यूजीलैंड
- हाल ही में किस देश द्वारा ड्रोन को हवा में मार सकने वाले उच्च शक्ति लेजर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ? इजराइल
* इस लेजर द्वारा ड्रोन को लगभग 20 किमी की दूरी से नष्ट किया जा सकता है। - भारत ने किस देश के साथ हिंद महासागर में ‘फ्री एन्ड ओपन इंडो पैसिफिक’ संयुक्त सैन्य अभ्यास किया ? जापान
- दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप से संशोधित रबर प्लांट कहाँ लगाया गया ? असम
* इसे केरल स्थित रबर रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (RRII) में अपनी जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला में विकसित किया गया है। - मगरमच्छ की तीन प्रजातियों वाला भारत का एकमात्र राज्य कौन बना ? ओडिशा
* यहाँ महानदी के सातकोसिया में मीठे पानी का घड़ियाल और भितर कनिका राष्ट्रीय उद्यान में मगर और खारे पानी के मगरमच्छ हैं। - इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन कोच कमिटी के सदस्य नियुक्त होनेवाली पहली भारतीय महिला और दूसरी भारतीय कौन बनी ? डॉ तडंाग मीनू,अरुणाचल प्रदेश
- वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर-इंडिया (WWF) ने किसे अपना फारेस्ट फ्रंटलाइन हीरोज का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया ? उपासना कामिनेनी * ये अपोलो अस्पताल की निदेशक हैं।
- किस राज्य सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्रों के किसानों को लाभ देने के लिए कृषि विविधीकरण योजना 2021 शुरू किया गया ? गुजरात
* इस राज्य के डांग जिला को पूर्ण जैविक खेती वाला जिला बनाया जा रहा है। - येलो गोल्ड 48 भारत में पहली बार व्यावसायिक तौर पर पेश किया गया जो किसकी प्रजाति है ? तरबूज
* इसे जर्मन कंपनी बायर ने सेमिनिस ब्रांड के तहत भारत में पेश किया। - The 7 Sins of Being a Mother पुस्तक के लेखक कौन हैं ? ताहिरा कश्यप
Q2005. दुनिया के सबसे ताकतवर चुम्बक ‘सेंट्रल सोलनॉइड’ का निर्माण किस देश ने किया ? (B) फ़्रांस
(A) चीन (B) फ़्रांस (C) ईरान (D) जापान
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 2003 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q2006. किस राज्य सरकार द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी और मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना शुरू किया गया ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) झारखण्ड (C) केरल (D) बिहार
Daily Current Affairs 23 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 22 June, 2021 in Hindi