Daily Current Affairs 24 March, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
24 March, 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी
Daily Current Affairs 24 March, 2021 in Hindi
- देश का पहला फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन FPO शक्ति पोर्टल किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया ? उत्तर प्रदेश
* यह पोर्टल किसानों और व्यापारियों को एक मंच देगा,मंडी पर किसानों की निर्भरता कम होगी और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को बढ़ावा मिलेगा एवं यह पोर्टल राज्य में FPO की वस्तु स्थिति को बताएगा - जानवरों के लिए देश का पहला सरकारी एम्बुलेंस नेटवर्क सेवा किस राज्य सरकार द्वारा शुरू करने की घोषणा की गयी ? आंध्रप्रदेश
- भारत सरकार द्वारा किस संघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता दी गयी ? भारतीय शैली के भारतीय कुश्ती संघ
* इस संघ का गठन 1958 में हुआ था * भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और महासचिव गौरव सचदेवा हैं - भारत के किस जोड़ी ने ISSF विश्व निशानेबाजी 2021 की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में पांचवी बार स्वर्ण पदक जीता ? सौरभ चौधरी और मनु भाकर
* यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता - भारत के किस जोड़ी ने ISSF विश्व निशानेबाजी 2021 की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ? दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान
- ISSF विश्व निशानेबाजी 2021 में पहली बार पुरूषों की स्कीट टीम स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता ? गुरजोत खांगुरा, मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा
* महिला वर्ग में गनीमत सेखो,कार्तिकी सिंह शक्तावत और परिनाज धालीवाल ने कांस्य पदक जीता - किस देश ने “सोयज-2.1 A” रॉकेट से 18 देशों के लिए 38 उपग्रह एक साथ लांच किया ? रूस
- देश के किस संगठन द्वारा पहली बार 300 मीटर की दूरी पर मुक्त अंतरिक्ष क्वांटम संचार का सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया गया ? इसरो
- पहली बार किस पुरुष खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 का ख़िताब डेनमार्क के विक्टर एक्ससेलसेन को हराकर जीता ? ली जी जिया,मलेशिया
- किस महिला खिलाड़ी ने पांच साल बाद फिर से ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 का ख़िताब थाईलैंड की पोर्नपावी चोचूवांग को हराकर जीता ? नोजोमी ओकुहारा,जापान
Daily Current Affairs 23 March, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 22 March, 2021 in Hindi