You are currently viewing Daily Current Affairs 25 April, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 25 April, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 25 April, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.

25 April, 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी

Daily Current Affairs 25 April, 2021 in Hindi


  1. नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021 किसे दिया गया ? रूमाना सिन्हा सहगल
    * यह अवार्ड राजनयिक मिशन ग्लोबल पीस द्वारा दिया जाता है।
    * इन्फ्लुएंसर शिखर सम्मलेन में इन्हें वर्ष 2021 का अंतर्राष्ट्रीय इन्फ्लुएंसर सम्मान भी दिया गया है
  2. किस देश ने हाल ही में अपने सभी स्कूली पाठ्यक्रम में रामायण और महाभारत को शामिल किया ? सऊदी अरब
    * सऊदी अरब सरकार द्वारा देश में नई शिक्षा नीति विजन 2030 के तहत रामायण और महाभारत को पाठ्यक्रम में शामिल किया।
  3. सर्वोच्च न्यायालय के 48वें प्रधान न्यायाधीश कौन बने ? जस्टिस नथालपति वेंकट रमण
  4. UNESCO द्वारा वर्ष 2021 के लिए किसे वर्ल्ड बुक कैपिटल चुना गया ? त्बिलिसी,जॉर्जिया
  5. किस राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति के लिए COVID-19 आपातकालीन ऋण योजना शुरू किया गया ? हरियाणा
  6. पद्म भूषण से सम्मानित किस बंगाली कवि का निधन हाल ही में हो गया ? शंख घोष
  7. पहली विजेता केरोलिन जूरी के इस्तीफा देने के बाद नयी मिसेज वर्ल्ड 2021 कौन चुनी गयी ? केटे श्राइडर,आयरलैंड
  8. 2016 के बाद किस पहले भारतीय पुरुष मुक्केबाज ने पोलैंड में चल रही युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ? सचिन (56 KG)
    * इस चैम्पियनशिप में 11(8 स्वर्ण और 3 कांस्य) पदक के साथ भारत शीर्ष पर रहा ।
    * स्वर्ण पदक महिला विजेता
    गीतिका (48 किग्रा),
    बेबीरोजिसाना चानू (51 किग्रा),
    पूनम (57 किग्रा),
    विंका (60 किग्रा),
    अरुधति चौधरी (69 किग्रा),
    थोकचोम सानामाचू चानू (75 किग्रा) और
    अलफिया पठान (81 किग्रा ) ।
    * कांस्य पदक विजेता
    अंकित नरवाल (64 किग्रा),
    बिश्वामिता चोंगथोम (49 किग्रा) और
    विशाल गुप्ता (91 किग्रा)।
  9. बोआओ फोरम फॉर एशिया (BFA) वार्षिक सम्मेलन 2021 कहाँ आयोजित हुआ ? चीन
    * यह एक गैर लाभकारी अंतर्राष्ट्रीय संगठन है,जिसे वर्ष 2001 में 26 सदस्य देशों द्वारा वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के तर्ज पर संयुक्त रूप में शुरू किया गया था।
    वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक दावोस में होती है इसलिए बोआओ फोरम फॉर एशिया को पूर्व के दावोस के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में इसमें 29 सदस्य है,जिसमे भारत भी शामिल है।
  10. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ? 24 अप्रैल


Daily Current Affairs 24 April, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 23 April, 2021 in Hindi


Search – Daily Current Affairs in Hindi/ Daily Current affairs in English/ Bihar Current Affairs / Dus Ka Dum multiple choice Questions/ famous personalities/ BPSC 66 PT questions /Nobel Prizes and others important exams related topics for all Government Exams —-

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.