Daily Current Affairs 25 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 25 February , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- ट्रांसजेंडरों को शिक्षकों की नौकरी में 1% आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? कर्नाटक
- किस बैंक ने एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट “गोबर-धन” के वित्तपोषण के लिए इंदौर क्लीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया ? HDFC
- दुनिया का सबसे खूबसूरत संग्रहालय “म्यूजियम ऑफ़ द फ्यूचर” का उद्घाटन कहाँ हुआ ? दुबई
- भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित सबसे बड़ा द्वी वार्षिक 11 वां बहुराष्ट्रीय नौसेनिक अभ्यास “मिलन-2022” कहाँ शुरू हुआ ? विशाखापत्तनम
* इसमें 46 देश भाग ले रहे हैं।अभ्यास के इस संस्करण का थीम सौहार्द,सामंजस्य और सहयोग है।
* इससे पहले तक इस अभ्यास के सभी संस्करण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में आयोजित किये गए थे। - भारत सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) को कब तक जारी रखने की मंजूरी दी ? 2026
- IBM ने भारत में अपना पहला साइबर सुरक्षा हब कहाँ लांच लॉन्च किया ? बेंगलुरु
*यह सुरक्षा केंद्र विश्व स्तर पर IBM का केवल दो केंद्रों में से एक होगा, दूसरा अमेरिका में स्थित होगा। - किस देश ने 900 मील मारक क्षमता वाली “खैबर-बस्टर मिसाइल” लांच की ? ईरान
- टी 20I क्रिकेट में सर्वाधिक (3,307) रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने ? रोहित शर्मा
* रोहित शर्मा ने मार्टिन गुप्टिल,न्यूजीलैंड (3299) और विराट कोहली (3296) द्वारा बनाये रिकॉर्ड को तोड़ा । - ब्राजील में आयोजित रियो ओपन टेनिस ATP 500 खिताब जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा (18 वर्ष) खिलाड़ी कौन बने ? कार्लोस अल्काराज,स्पेन
- रूस ने किस देश स्थित लुहान्सक और दोनेत्स्क पर कब्ज़ा कर उसे अलग राष्ट्र घोषित किया ? यूक्रेन
* यूक्रेन के राष्ट्रपति / राजधानी – वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की / कीव
* यूक्रेन के रक्षा मंत्री / विदेश मंत्री – ओल्सकि रेज़नीकोव / दमित्रो कुलेबा
* यूक्रेन में भारतीय राजदूत – पार्थ सतपति
Q 2533.नदियों में फेरी सेवाओं के लिए देश का पहला नाईट नेविगेशन एप लांच करने वाला पहला राज्य कौन बना ? (A) असम
(A) असम (B) उत्तर प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) बिहार
Q 2534-2538 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 24.2.2022 को अपलोड किया गया।
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2539.हाल ही में चर्चित बैंगनी क्रांति किससे संबंधित है ?
(A) चुकंदर (B) बैंगन (C) लैवेंडर (D) कुसुम
Q 2540-2544 तक फेसबुक पेज unchiudaan01 पर 25.2.2022 को अपलोड किया जाएगा
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 24 February , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 23 February , 2022 in Hindi