Daily Current Affairs 25 Jan, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 25 Jan, 2023 in Hindi
- देश की पहली एक्सपेरिमेंटल लैब कहाँ स्थापित की जाएगी,जहाँ वैज्ञानिकों द्वारा मानव मस्तिष्क और शारीरिक क्रिया विज्ञान से संबंधित अध्ययन किया जायेगा ? जयपुर, राजस्थान
* राज्य और केंद्र सरकार द्वारा इस एक्सपेरिमेंटल लैब को स्थापित करने का उद्देश्य लोगों की सोच का पता लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना है। - हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य को कब तक देश का पहला हरित राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है ? 2025
- भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा द्विवार्षिक समुद्री अभ्यास “ट्रोपेक्स 2023” कहाँ आयोजित हुआ ? हिन्द महासागर
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 कब मनाया गया ? 25 जनवरी
* 2023 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम – ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं) है।
* सी – विजिल एप द्वारा कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी इस ऐप के जरिये निवाचन आयोग को दे सकता है ।
* गरुड़ ऐप द्वारा सभी मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग की जाती है ताकि चुनाव कार्य तेजी से , स्मार्ट, पारदर्शी और समय पर पूरा हो सके। - देश में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के बीच भारत विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा कौन सा ऑपरेशन शुरू किया गया ? ऑप्स अलर्ट
- नवाचार श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2023 प्राप्त किस बच्चे ने एलिमेंट्स ऑफ अर्थ पुस्तक लिखा है ? ऋषि शिव प्रसन्ना,कर्नाटक
- किस राज्य ने 24 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया ? उत्तर प्रदेश
* इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन यूनाइटेड प्रोविन्स का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया था। - भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 शतक लगाकर किस बल्लेबाज ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा ? शुभमन गिल
- भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 छक्के लगाकर किसने हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड को तोड़ा ? सूर्यकुमार यादव
- टी 20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 500 विकेट लेनेवाले गेंदबाज कौन बने ? राशिद खान,अफगानिस्तान
Q 2855.चर्चित ‘चराइदेव माइडेम्स’ कब्रगाह किस राज्य में स्थित है ? (D) असम
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) त्रिपुरा (C) मेघालय (D) असम
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2856.किस राज्य सरकार ने सूखा पीड़ित लोगों के लिए जल संरक्षण योजना शुरू किया ?
(A) बिहार (B) झारखंड (C) तेलंगाना (D) गुजरात
Daily Current Affairs 22 Jan, 2023 in Hindi