Daily Current Affairs 25 Jan, 2024
Daily Current Affairs 25 Jan, 2024
Daily Current Affairs 24 Jan, 2024
- किस राज्य सरकार ने 200 यूनिट से कम मासिक बिजली खपत करने वाले प्रत्येक पात्र परिवार को मुफ्त बिजली देने के उद्देश्य से “गृह ज्योति” योजना शुरू करने की घोषणा की ? तेलंगाना
- जनवरी 2024 में वाटर विजन @ 2047 – आगे की राह पर ‘अखिल भारतीय सचिव सम्मेलन’ कहाँ आयोजित हुआ ? महाबलीपुरम,तमिलनाडु
* जल पर प्रथम अखिल भारतीय वार्षिक राज्य मंत्रियों का सम्मेलन 5 जनवरी 2024 को भोपाल आयोजित हुआ था । - भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब के वायु सेनाओं के बीच “डेजर्ट नाइट” 2024 अभ्यास कहाँ आयोजित हुआ ? अरब सागर
- लगातार दूसरे साल आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023 जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन बने ? सूर्यकुमार यादव
* वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज को आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। - एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष एथलीट कौन बने ? मान सिंह गोपी
* थोकानल पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने 2017 में एशियाई मैराथन चैम्पियनशिप खिताब जीता था। - योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2024 में दक्षिण कोरियाई जोड़ी कांग मं ह्युक और सियो सेयुंग जे से हारकर किस भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल में रजत पदक जीता ? सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ? 25 जनवरी
* वर्ष 2024 थीम – वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम। - अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है ? 24 जनवरी
* वर्ष 2024 थीम – स्थाई शांति के सीखना। - टाइम स्पेंट डिस्टेंस ट्रैवल्ड पुस्तक लेखक कौन हैं ? शिवराज वी पाटिल
- ऑस्कर 2024 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की श्रेणी में नामित फिल्म “टू किल अ टाइगर” फिल्म की निर्देशक कौन हैं ? निशा पाहुजा
Q.3150.देश का पहला और दुनिया का तीसरा वाटर स्कूल कहाँ खुलेगा ? (D) खजुराहो
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3151.“संस्थागत श्रेणी” में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2024 से किस राज्य के 60 पैराशूट हॉस्पिटल को सम्मानित किया गया ?
(A) महाराष्ट्र (B) सिक्किम (C) उत्तर प्रदेश (D) मध्य प्रदेश