Daily Current Affairs 25 July,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 25 July,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- अमेरिका के यूजीन में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में 88.13 मीटर सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर सिल्वर पदक जीतने वाले पहले एशियन खिलाड़ी कौन बने ? नीरज चोपड़ा,हरियाणा
* ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने स्वर्ण पदक जीता।
* इस चैंपियनशिप की शुरुआत 1983 से हुई और 39 साल के इतिहास में भारत को पहला सिल्वर पदक मिला।
* वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंजू बॉबी जॉर्ज साल 2003 में महिलाओं की लॉन्ग जंप में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं तथा नीरज चोपड़ा दूसरे भारतीय बने।
* भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले जे सुमारिवाला हैं और विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबस्टियन कोए हैं । - उत्तर भारत का पहला राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान कहाँ स्थापित किया गया ? गाजियाबाद,उत्तर प्रदेश
- भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के बीच 52 वां महानिदेशक स्तर समन्वय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ ? ढाका
- वन डे क्रिकेट में अर्धशतक लगानेवाले सबसे उम्रदराज (36 साल 229 दिन) भारतीय कप्तान कौन बने ? शिखर धवन
- गुजरात में आयोजित होनेवाले 36 वें राष्ट्रीय खेल 2022 में पहली बार किस खेल को शामिल किया गया ? योगासन और मल्लखंभ
- कहाँ के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष रोबोट के लिए विशेष जैव प्रेरित कृत्रिम मांसपेशी विकसित किया ? IIT कानपूर
* जिसका उपयोग कृत्रिम अंग के प्रत्यारोपण और अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले रोबोट समेत अन्य उपकरणों में किया जा सकता है। - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने पूर्वोत्तर भारत में अपना पहला पर्वत युद्ध प्रशिक्षण केंद्र कहाँ खोला ? डोमबांग,सिक्किम
* यह देश में ITBP का दूसरा प्रशिक्षण केंद्र है।1973-74 में पहाड़ों पर लड़ाई के प्रशिक्षण के लिए भारत का पहला स्कूल उत्तराखंड के जोशीमठ में शुरू किया गया था। - वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में चर्चित रोहित यादव किस खेल से संबंधित हैं ? जैवलिन थ्रो
- यात्रियों को उनके अधिकारों को जानने में मदद के लिए किस देश ने ‘एविएशन पैसेंजर चार्टर’ लांच किया ? ब्रिटेन
- भारती एयरटेल द्वारा देश के पहले 5G निजी नेटवर्क का सफल परीक्षण कहाँ किया गया ? बेंगलुरु
* भारत में 5G कॉल का पहला सफल परीक्षण IIT मद्रास में किया गया था
Q 2722.नीति आयोग द्वार जारी इनोवेशन इंडेक्स 2021 में प्रमुख राज्यों किसे शीर्ष स्थान मिला ?(C)कर्नाटक
(A) तेलंगाना (B) महाराष्ट्र (C) कर्नाटक (D) हरियाणा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2723.देश का पहला हर घर जल प्रमाणित जिला कौन बना ?
(A) जबलपुर (B) अलीराजपुर (C) अनूपपुर (D) बुरहानपुर
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 24 July,2022 in Hindi