Daily Current Affairs 25 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 25 March , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- 22 मार्च को किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया ? बिहार
* स्थापना दिवस का थीम ‘जल जीवन हरियाली’ रखा गया। - पाक जलडमरूमध्य तैरकर पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की सबसे तेज महिला तैराक कौन बनी ? जिया राय,महाराष्ट्र * 13 घंटे 10 मिनट में 29 किमी की दूरी तय कर रिकॉर्ड बनाया।
* यह जलडमरूमध्य भारत और श्रीलंका को जोड़ती है।
* जिया राय को 2022 राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी सम्मनित किया गया है। - एबेल पुरस्कार 2022 से किन्हें सम्मानित किया गया ? डेनिस पार्नेल सुलिवन
* इन्हें यह सम्मान टोपोलॉजी,विशेष रूप से इसके ज्यामितीय,बीजीय और गतिशील पहलुओं में योगदान के लिए दिया गया। - टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज (151वीं पारी में) 8 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने ? स्टीव स्मिथ
- वर्ल्ड टीबी दिवस कब मनाया गया ? 24 मार्च
* वर्ष 2022 का थीम ‘इन्वेस्ट टू एंड टीबी सेव्स लाइव्स’। - भारत सरकार ने फिक्की के साथ मिलकर एशिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया 2022’ कहाँ आयोजित किया ? हैदराबाद
- भारतीय सेना ने किस देश के रक्षा बलों के साथ ‘लामितिये 2022’ नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया ? सेशेल्स
- हाइपरसोनिक किंजल मिसाइल किस देश से संबंधित है ? रूस
- एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन कहाँ हुआ ? श्रीलंका
- द लिटिल बुक ऑफ़ जॉय पुस्तक के लेखक कौन हैं ? दलाई लामा और आर्कबिशप डेसमंड टूटू
Q 2584.नाटो द्वारा “कोल्ड रिस्पॉन्स 2022” बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया?(A)
(A) नार्वे (B) इटली (C) फ्रांस (D) अमेरिका
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2585.कार्बन तटस्थ खेती शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?
(A) हरियाणा (B) पंजाब (C) बिहार (D) केरल
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 24 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 23 March , 2022 in Hindi