Daily Current Affairs 25 September, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 25 September, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- विश्व का पहला ‘स्कूल ऑफ राम’ कहाँ खुला ? वाराणसी,उत्तर प्रदेश
* भगवान राम के जीवन सार के साथ उनसे जुड़ी कई जानकारियों और तुलसीदास के जीवन दर्शन के लिए बनाए गए सर्टिफिकेट कोर्स का नाम ‘रामचरित मानस: ओसियन ऑफ साइंस’ रखा गया - विश्व का सबसे ऊँचा (500 फ़ीट) इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कहाँ शुरू हुआ ? काजा,हिमांचल प्रदेश
- तीसरी बार कनाडा के प्रधानमंत्री कौन बने ? जस्टिन ट्रूडो (लिबरल पार्टी)
- बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक के लिए आधिकारिक आदर्श वाक्य क्या रखा गया ? साझा भविष्य के लिए एक साथ
* बीजिंग ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक दोनों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बनेगा। - किस राज्य सरकार ने ‘सोना सोबरन धोती साड़ी योजना’ पुनः शुरू किया ? झारखण्ड
* इस योजना के तहत राज्य में खाद एवं आपूर्ति विभाग के माध्यम से गरीबों को 10-10 रुपये में साल में दो बार धोती-साड़ी बांटी जाएगी। - बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा 2021 ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ? फुमज़िले म्लाम्बो-एंगकुका
* इन्हें लैंगिक समानता के लिए लड़ने और महिलाओं और लड़कियों पर कोविड -19 महामारी के असमान प्रभाव को दूर करने के लिए उनकी निरंतर वकालत के लिए सम्मानित किया गया।
* 2021 प्रगति पुरस्कार – कोलंबिया की जेनिफर कोलपास को स्वच्छ पानी और स्वच्छता सुधार के लिए सम्मानित किया गया। - * 2021 अभियान पुरस्कार- लाइबेरिया की सट्टा शेरिफ को लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया।
- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा 2021 के चेंजमेकर अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया ? फैरोज़ फैज़ा बीथर,बांग्लादेश
* इन्हें अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया। - भारत और किस देश के बीच कोयला और खान पर पहली संयुक्त कार्य समूह की बैठक हुई ? ऑस्ट्रेलिया
- पंजाब का मुख्य सचिव किन्हें नियुक्त किया गया ? अनिरुद्ध तिवारी
- 400 डेज पुस्तक के लेखक कौन हैं ? चेतन भगत
Q 2164. चरणजीत सिंह चन्नी किस राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री बने ? (C) पंजाब
(A) मणिपुर (B) असम (C) पंजाब (D) नागालैंड
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2165.IPL के इतिहास में पहली बार किस बल्लेबाज ने किसी टीम के खिलाफ 1000 रन बनाया ?
(A) विराट कोहली (B) रोहित शर्मा (C) ड्वेन ब्रावो (D) ग्लेन मैक्सवेल
Daily Current Affairs 24 September, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 23 September, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis