Daily Current Affairs 26 April, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
26 April, 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी
Daily Current Affairs 26 April, 2021 in Hindi
- किस देश की सबसे कम उम्र की 4 वर्षीय बच्ची (अरीश फातिमा ) माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोफेसनल बनी ? पाकिस्तान
- भारतीय और फ्रांसीसी नौ सेना के बीच 19 वां अभ्यास वरुणा -21 कहाँ आयोजित हो रहा है ? अरब सागर
- हाल ही में एक सैन्य अभ्यास के दौरान किस देश का एक पनडुब्बी KRI-नांग्गला 402 लापता हो गया ? इंडोनेशिया
- WHO द्वारा विश्व टीकाकरण सप्ताह 24-30 अप्रैल 2021 का थीम क्या रखा गया है ? टीके हमें करीब लाते हैं
- पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन कहाँ से कहाँ के बीच चली ? विशाखापत्तनम से मुंबई
- हाल ही में खोजे गए पृथ्वी के सबसे करीबी ब्लैक होल का नाम क्या रखा गया है ? “द यूनिकॉर्न”
* यह आकाशगंगा का सबसे छोटा ब्लैकहोल है। - क्लाइमेट चेंज एक्सप्लेनड : फॉर वन एंड आल पुस्तक के लेखक कौन हैं ? आकाश रानीसन
- देश का सबसे ऊँचाई (11000 फीट ) पर स्थित क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किस राज्य में किया जाएगा ? हिमाचल प्रदेश
* वर्तमान में भी देश का सबसे ऊँचा क्रिकेट स्टेडियम 7500 फुट की ऊंचाई पर सोलन,हिमाचल प्रदेश में स्थित है। - पद्म श्री प्राप्त देश के हाड्रोजन मैन नाम से प्रसिद्ध किस विख्यात भौतिक विज्ञानी का निधन हाल ही में हो गया ? प्रो ओंकारनाथ श्रीवास्तव * हाइड्रोजन ऊर्जा और नैनोसाइंस के लिए पूरी देश दुनिया में विख्यात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर ओंकारनाथ श्रीवास्तव थे।
- मिगेल डियाज कैनेल किस देश के राष्ट्रपति बने हैं ? क्यूबा
Daily Current Affairs 25 April, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 24 April, 2021 in Hindi