Daily Current Affairs 26 August,2022 in Hindi
Daily Current Affairs 26 August,2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन सेवा कहाँ शुरू हुई ? जर्मनी
* ये ट्रेनें फ्रांस की कंपनी एल्सटॉम द्वारा तैयार की गयी हैं। - दुनिया भर में अकेले उड़ान भरने वाले सबसे कम उम्र (17 वर्ष) के व्यक्ति बनने का गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड किसने बनाया ? मैक रदरफोर्ड
- जी.सतीश रेड्डी की जगह डीआरडीओ का प्रमुख किन्हें नियुक्त किया गया ? डॉ. समीर वी कामत
- शरणार्थियों का स्वागत करने के प्रयासों के लिए यूनेस्को शांति पुरस्कार 2022 से किन्हें सम्मानित किया गया ? एंजेला मर्केल,पूर्व जर्मन चांसलर
- देश में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) का 18 वां परिसर कहाँ खुला ? दमन
- उपभोक्ता सेवा पर पहली बार केंद्र सरकार द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली देने के मामले में देश में अव्वल राज्य कौन बना ? केरल और गुजरात (22.52 घंटे)
* बिहार का स्थान ग्रामीण क्षेत्रों में 16 वां है (21.62 घंटे)
* शहरी क्षेत्रों में बिजली देने के मामले में अव्वल राज्य – पुडुचेरी (24 घंटे)
* बिहार का स्थान शहरी क्षेत्रों में – 24 (23.15 घंटे) - हिंदी भाषा कहानी संग्रह ‘चुनिंदा बाल कहानियां’ के लिए साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2022 से किन्हें सम्मानित किया जायेगा ? क्षमा शर्मा (प्रसिद्ध लेखिका और पत्रकार)
* युवा साहित्य पुरस्कार 2022 के लिए हिंदी भाषा का पुरस्कार भगवंत अनमोल को पुस्तक ‘प्रमेय’ के लिए दिया जाएगा। - हेल्थ इफेक्ट इंस्टीच्यूट,अमेरिका द्वारा जारी वायु और स्वास्थ्य रिपोर्ट 2022 के अनुसार विश्व के सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में किस शहर का औसत पार्टिकुलेट मैटर (PM) 2.5 स्तर सबसे अधिक है ? दिल्ली
* दूसरे स्थान पर कोलकाता है। - अबू-धाबी मास्टर्स खिताब 2022 जीतकर तीसरी सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय चेस खिलाड़ी कौन बने ? अर्जुन एरिगैसी
- एक देश (इंग्लैंड) में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने ? जेम्स एंडरसन
Q 2751.देश की पहली स्वदेशी हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस का शुभारंभ कहाँ हुआ ? (C) पुणे
(A) लखनऊ
(B) इंदौर
(C) पुणे
(D) दिल्ली
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2752.”स्मृतिवन” नामक भूकंप संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ हुआ ?
(A) नासिक
(B) भुज
(C) अहमदाबाद
(D) डिब्रूगढ़
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 25 August,2022 in Hindi