You are currently viewing Daily Current Affairs 26 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 26 June 2021

Daily Current Affairs 26 June, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 26 June, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 26 June, 2021 in Hindi

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.

unchi udaan’s Daily Current Affairs 26 June, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 26 June, 2021 in Hindi


  1. 2022 में फॉर्मूला E-इलेक्ट्रिक रेस की मेजबानी कौन करेगा ? सियोल
    * ‘SEOUL E-PRIX 2022’ एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप में वैश्विक मोटर ब्रांड की इलेक्ट्रिक कारें भाग लेंगी । यह पहली बार है जब यह दक्षिण कोरिया में आयोजित होगी।
  2. हाल ही में इफको ने किस देश में नैनो यूरिया संयंत्र स्थापित करने के लिए समझौता किया ? अर्जेंटीना
    * सबसे पहले इफको ने नैनो यूरिया संयंत्र स्थापित करने के लिए ब्राजील के साथ समझौता किया था। * भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने मई में तरल रूप में दुनिया का पहला नैनो यूरिया पेश किया था।
  3. WTA खिताब 2021 जीतने वाली पहली अरब महिला कौन बनी ? ओन्स जबेऊर
  4. दुनिया का पहला एंटीवायरस बनाने वाले किस व्यक्ति का निधन हो गया ? जॉन डेविड मैकफी
  5. दुनिया की दूसरी सबसे तेज महिला धावक कौन बनी ? शैली एन फ्रेजर प्राइस, जमैका
    * किंग्स्टन में आयोजित JOA/JAAA की डेस्टिनी ओलंपिक मीट में 10.63 सेकंड में 100 मीटर दौड़ने के बाद जमैका की स्प्रिंटर शेली-एन फ्रेजर-प्राइस दूसरी सबसे तेज महिला बन गईं।
    * पहला- फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर,अमेरिका।
  6. ऑस्ट्रेलिया में जज नियुक्त होने वाले पहले भारतीय कौन बने ? प्रदीप सिंह टिवाना
  7. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य के रामगढ विषधारी वन्य जीव अभयारण्य को बाघ अभयारण्य बनाने की मंजूरी दी ? राजस्थान
    * यह राज्य का चौथा एवं देश का 52 वां बाघ अभयारण्य होगा।
  8. राज्य स्तर पर जीनोम सिक्वेंसिंग की लैब शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? राजस्थान
    * इस तकनीक से वायरस के नए प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
  9. किस राज्य सरकार ने अगले 4 साल के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नीति की घोषणा की ? गुजरात
    * इस नीति के तहत अगले 4 साल में 2 लाख दुपहिया, तिपहिया ई-वाहन व ई-कारों को सब्सिडी देगी। सरकार ने प्रति दुपहिया 20 हजार, तिपहिया पर 50 हजार तथा इलेक्ट्रिक कार पर डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की। इलेक्ट्रिक वाहनों से ईंधन की खपत 30 से 50% तक घट जाएगी तथा ई व्हीकल ड्राइविंग बिक्री, लोन, सर्विस, चार्जिंग क्षेत्र में रोजगार भी उपलब्ध होंगे।
  10. May Joys & Sorrows as a mother of a special child पुस्तक के लेखक कौन हैं ? कृष्णा सक्सेना

Q2007.फ्लाइट इंटरनेशनल द्वारा जारी 2021 की वर्ल्ड एयर फोर्सेस रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा सैन्य विमान बेड़ा किस देश के पास है ? (C) अमेरिका

(A) भारत (B) चीन (C) अमेरिका (D) रूस

सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )

(Q 1 से 2012 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )

Q2013 .भारत किस देश से 80 प्रतिशत खिलौने आयात करता है ?

(A) जापान (B) चीन (C) अमेरिका (D) रूस



Daily Current Affairs 25 June, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 24 June, 2021 in Hindi


Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.