Daily Current Affairs 27 April, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
27 April, 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी
Daily Current Affairs 27 April, 2021 in Hindi
- 93 एकेडमी (ऑस्कर) अवार्ड 2021 जीतने वाली पहली अश्वेत और एशियाई महिला निर्देशक कौन बनी ? चोले झाओ,चीन (नोमैडलैंड)
* ये दूसरी महिला हैं,जिन्होंने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड जीता। पहली महिला कैथरीन बिगेलो थी,जिसने 2009 में ‘द हार्ट लाकर’ के लिए अवार्ड जीता था।
* सर्वश्रेष्ठ फिल्म – नोमैडलैंड
* सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – एंथनी हॉपकिंस (द फादर)
* सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -फ्रांसेस मैक डोरमैंड - वित्त वर्ष 2020-21 में देश में सबसे अधिक सड़क बनाने का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NAHI) द्वारा किस राज्य में हुआ ? बिहार
* वित्त वर्ष 2020-21 में बिहार में 647 किलो मीटर सड़क का निर्माण किया गया। - दो इमारतों के बीच बना दुनिया का पहला स्विमिंग पुल ब्रिज ‘स्काई डक’ कहाँ खुला ? लंदन
* यह स्विमिंग पुल ब्रिज 25 मीटर लम्बा और 115 फीट ऊंचाई पर स्थित है। - 100 साल के इतिहास में किस देश मे पहली बार महिला ‘मरीन कॉर्प्स’ में शामिल हुई ? अमेरिका
* पहली बार 53 महिलाएं ट्रेनिंग पूरी कर मरीन कमांडो में शामिल हुई। - WHO द्वारा हाल ही में किस दूसरे अफ्रीकी देश को ट्रेकोमा मुक्त घोषित किया गया ? गाम्बिया
* ट्रेकोमा मुक्त होने वाला पहला अफ़्रीकी देश घाना था,जो 2018 में ट्रेकोमा मुक्त हुआ।
* भारत 2017 में ट्रेकोमा मुक्त हुआ था। - The Living Mountain : A Fable for Our Times पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अमिताभ घोष
- रूस में आयोजित गवर्नर्स कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2021 में किस एकमात्र भारतीय ने पदक जीता ? अमित पंघाल (52 Kg,कांस्य)
- तीरंदाजी विश्व कप 2021 में किस महिला रिकर्व टीम ने स्वर्ण पदक जीता ? दीपिका कुमारी,कोमलिका बारी और अंकिता भकत
* पिछले सात वर्षों में महिला टीम का पहला स्वर्ण पदक है।
* यह पांचवां अवसर है की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता। - विश्व बौद्विक सम्पदा दिवस 26 अप्रैल 2021 का थीम क्या है ? टेकिंग योर आइडियाज टू मार्केट
- पद्म भूषण सम्मानित किस प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक का निधन हाल ही में हो गया ? प.राजन मिश्र
* ये बनारस घराने के थे और ख़य्याल गायकी के धुरंधर थे।
Daily Current Affairs 26 April, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 25 April, 2021 in Hindi