Daily Current Affairs 27 August, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 August, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- भारत सरकार द्वारा स्टार्टअप इण्डिया को शुरूआती चरण में बढ़ावा देने और आवश्यक कुशलता देने के उद्देश्य से कौन सी योजना लांच की गयी ? SAMRIDH
* इस योजना के तहत सरकार 300 स्टार्टअप को शुरूआती पूंजी के साथ संरक्षण और बाजार तक पहुँच उपलब्ध कराएगी। इन स्टार्टअप को ग्राहकों और निवेशकों तक पहुँचाने में मदद करेगी और इन्हें अंतराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराएगी। - किस मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में 100 दिनों का ‘सुजलाम’ अभियान शुरू किया गया ? जल-शक्ति
* यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है कि पूरे गांव में सभी नए परिवारों की शौचालय तक पहुंच हो।इस अभियान के तहत गांवों के लिए ODF+ स्थिति को त्वरित तरीके से प्राप्त करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे और भारत के सभी गांवों में अपशिष्ट जल प्रबंधन के जरिए अधिक से अधिक ODF+ गांवों का निर्माण किए जाएंगे। - महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड में विधवा हुई महिलाओं के लिए कौन सी विशेष योजना शुरू की गयी ? मिशन वात्सल्य
* इस मिशन के तहत ‘संजय गांधी निराधार योजना’ और ‘घरकुल योजना’ जैसी योजनाओं से महिलाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा । - नैस्डैक,अमेरिका में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी कौन बनी ? रिन्यू पावर
* भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय रिन्यू पावर ऊर्जा कंपनी, RMG एक्विजिशन कॉर्पोरेशन II के साथ विलय के बाद NASDAQ,अमेरिका में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी बन गई - किस संगठन द्वारा ‘गांडीव’ नामक वार्षिक आतंकवाद रोधी अभ्यास आयोजित किया गया ? राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
* इस अभ्यास में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के विभिन्न शहरों के उन स्थानों को शामिल किया गया है, जो आतंकी वारदातों के लक्ष्य हो सकते हैं। - विश्व संसाधन संस्थान ने किसके साथ मिलकर परिवहन क्षेत्र में ग्रीन हॉउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए ‘फोरम फॉर डिकार्बोनाइजिंग ट्रांसपोर्ट’ लांच किया ? नीति आयोग
- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने संभावित ग्राहकों को जोड़ने के लिए अपने एजेंटों और मध्यस्थ के लिए कौन सा मोबाइल एप्प लॉन्च किया ? आनंद एप (ANANDA- Atma Nirbhar Agents New Business Digital Application)
- BSF का महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया ? पंकज सिंह
- जर्मनी में भारत का राजदूत किन्हें नियुक्त किया गया ? हरीश पार्वतानेनी
- पुर्तगाल में आयोजित टेरास डी ट्रास ओस मोंटेस शतरंज ओपन टूर्नामेंट 2021 भारत के किस ग्रैंड मास्टर ने जीता ? अर्जुन एरीगैसी
Q 2138.पैरालंपिक उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक कौन बने ? (B) टेक चंद
(A) मरियप्पन थंगावेलू (B) टेक चंद (C) देवेंद्र झाझरिया (D) संदीप चौधरी
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
(Q 1 से 2138 फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q 2139.UNICEF द्वारा जारी पहले बाल केंद्रित क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत का स्थान क्या है ?
(A) 26 (B) 27 (C) 28 (D) 29
Daily Current Affairs 26 August, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 25 August, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis
Plz provide Aug(2021)month current affairs in hindi
website unchiudaan pr available hai.thanks