Daily Current Affairs 27 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 December, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- भारत सरकार द्वारा जारी सुशासन सूचकांक 2021 रिपोर्ट में समग्र रूप से समूह A और समूह B में क्रमशः शीर्ष स्थान किसे मिला ? गुजरात और मध्य प्रदेश
* केंद्र शासित प्रदेशों और उत्तर पूर्व व पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में क्रमशः दिल्ली और हिमाचल प्रदेश को समग्र रैकिंग में शीर्ष स्थान मिला - ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई का शिलान्यास कहाँ हुआ ? लखनऊ
- किस राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू किया गया ? उत्तर प्रदेश
- किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बैट अंतरिक्ष में भेजा जानेवाला पहला बैट बना ? युवराज सिंह
- हाल ही में चर्चा में रहा पिलर ऑफ़ शेम कहाँ स्थित है ? हांगकांग
- किसने हाइ स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) यानी अभ्यास का सफल परिक्षण किया ? DRDO
* HEAT-अभ्यास का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में किया जाता है - अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर देश में सुशासन दिवस कब मनाया गया ? 25 दिसंबर
- दुनिया का सबसे एडवांस रोबोट “एमिका” का निर्माण किस देश ने किया ? लन्दन,ब्रिटेन
- किस देश के वैज्ञानिकों ने चाटने योग्य टीवी “टेस्ट द टीवी” नामक उपकरण बनाई जिससे स्क्रीन को चाटकर ही भोजन का स्वाद चखा जा सकेगा ? जापान
- अमेरिका में जूनियर स्क्वैश ओपन जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी ? अनाहत सिंह
Q 2242.एंटी कोविड -19 स्टेनलेस स्टील का उत्पादन करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? (B) हांगकांग
(A) अमेरिका (B) हांगकांग (C) चीन (D) दक्षिण कोरिया
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2243.देश का पहला इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम (ITS) कहाँ लांच किया ?
(A) इंदौर (B) वाराणसी (C) लखनऊ (D) गाजियाबाद
Daily Current Affairs 26 December, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 25 December, 2021 in Hindi