Daily Current Affairs 27 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 June, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
unchi udaan’s Daily Current Affairs 27 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 June, 2021 in Hindi
- T-20 वर्ल्ड कप 2021 कहाँ आयोजित होगा ? UAE और ओमान
- अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क में संशोधन लागू होने के बाद सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते की पुष्टि करनेवाला विश्व का पहला देश कौन बना ? डेनमार्क
- नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम, लन्दन द्वारा जारी रिपोर्ट 2021 के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादे किस्म की तितलियाँ किस देश में पायी जाती है ? कोलंबिया
- दुनिया का सबसे ऊँचा होटल कहाँ खोला गया ? शंघाई टावर,चीन
- 1,00,000 (एक लाख ) साल से अधिक समय पहले जीवित रहे प्राचीन मानव समूह का अवशेष कहाँ से मिला ? इजराइल
- पहला अंतर्राष्ट्रीय स्मार्टफोन फिल्म फेस्टिवल कहाँ आयोजित किया जा रहा है ? लन्दन
- तिब्बत में बिजली से चलनेवाली पहली बुलेट ट्रेन की शुरुआत किस देश द्वारा की गयी ? चीन
- रैबीज मुक्त होनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? गोवा
- ब्रांड फाइनेंस की होटल्स 50,2021 रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे दमदार होटल में शीर्ष स्थान किसे मिला ? ताज होटल,मुंबई
- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 में किस राज्य को पहला स्थान मिला ? उत्तर प्रदेश
Q2013 .भारत किस देश से 80 प्रतिशत खिलौने आयात करता है ? (B) चीन
(A) जापान (B) चीन (C) अमेरिका (D) रूस
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में )
(Q 1 से 2017 तक फेसबुक पेज /UnchiUdaan01 पर उपलब्ध है )
Q2018.किस देश ने हाई स्पीड रेल के लिए दुनिया की पहली विशेष ग्रीन रेटिंग सिस्टम लां-च की ?
(A) भारत (B) चीन (C) अमेरिका (D) रूस
Daily Current Affairs 26 June, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 25 June, 2021 in Hindi