Daily Current Affairs 27 June, 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 27 June, 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free download
- 48 वीं जी-7 शिखर सम्मेलन 2022 की मेजबानी किस देश ने की ? जर्मनी
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का प्रतिनिधित्व किये।
* जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ हैं।
* 2023 में जी-7 शिखर सम्मेलन की बैठक जापान में होगी। - भारत में सबसे बड़े आइकिया स्टोर का उद्घाटन कहाँ हुआ ? बैंग्लुरू,कर्नाटक
* यह देश में आइकिया का चौथा स्टोर है।स्वीडन की इस कंपनी का पहला स्टोर हैदराबाद में खोला गया था। - टाटा पावर ने 101.6 मेगावॉट क्षमता वाली भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर परियोजना कहाँ शुरू की ? कायमकुलम,केरल
- ‘ओशिनिक्स सिटी’ नामक दुनिया का पहला तैरता हुआ शहर किस देश में स्थापित किया जा रहा है ? दक्षिण कोरिया
* संयुक्त राष्ट्र के समर्थन से वैज्ञानिक दक्षिण कोरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर बुसान के तट पर इसे स्थापित कर रहे हैं। - 41 बार के चैंपियन मुंबई को हराकर किसने पहली बार रणजी ट्रॉफी 2022 खिताब जीता ? मध्य प्रदेश
- “एमएसएमई क्षेत्र के प्रचार और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022” में प्रथम पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ? ओडिशा
- किस देश के सबसे लंबे ‘पद्मा ब्रिज’ का उद्घाटन हाल ही में हुआ ? बांग्लादेश
- रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख कौन हैं जिनका हाल ही में एक साल के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया ? सामंत गोयल
- चर्चा में रहा वाशी चैनल किस जलसंधि का हिस्सा है ? लुजोन जलसंधि
* प्रशांत महासागर स्थित लुजोन जलसंधि दक्षिणी चीन सागर और प्रशांत महासागर को जोड़ती है यह ताइवान और फिलीपींस के लुजोन द्वीप को अलग करती है। - DRDO और भारतीय नौसेना द्वारा कहाँ से ‘वर्टिकली लांच शार्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ का हेलीकॉप्टर सीकिंग 42-B से सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया ? चांदीपुर,ओडिशा
Q 2698.राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की 26वीं बैठक 2022 में कहाँ आयोजित हुई ?(C) रवांडा
(A) दक्षिण अफ्रीका (B) भारत (C) रवांडा (D) आस्ट्रेलिया
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2699.2023 में पहली बार भारत में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ होगा ?
(A) लद्दाख (B) जम्मू कश्मीर (C) दिल्ली (D) गुजरात
By Dr. Jyoti Kumari (Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 25 June, 2022 in Hindi