Daily Current Affairs 25 March, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
27 March, 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी
Daily Current Affairs 27 March, 2021 in Hindi
- दुनिया के पहले शिप टनल का निर्माण कहाँ होगा ? नॉर्वे * इस टनल को “स्टैड शिप सुरंग” के रूप में डब किया गया है और इसे उत्तर-पश्चिमी नॉर्वे में पहाड़ी स्टैडवेट प्रायद्वीप के तहत बनाया जाएगा । * यह सुरंग 37 मीटर ऊंची, 26 मीटर चौड़ी और 1700 मीटर लम्बी होगी ।
- दुनिया का दूसरा ऐसा देश कौन बना जहाँ गर्भपात होने पर महिला कर्मचारियों और उनके पार्टनर को 3 दिन का पेड लीव दिया जायेगा ? न्यूजीलैंड * हाल ही में न्यूजीलैंड संसद में ‘द बेरेवमेंट लिव बिल’ पारित किया गया । * पहला देश भारत है जहाँ गर्भपात होने पर महिलाओं को छह सप्ताह की छुट्टी लेने का प्रावधान है (हाल ही में गर्भपात के लिए भारत में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट-1971 में संशोधन कर ‘मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (अमेंडमेंट) बिल, 2020’ पारित किया गया जिसमे गर्भपात करवाने की समयसीमा को 20 हफ्ते से बढाकर 24 हफ्ते कर दिया गया)
- भारत और किस देश के बीच फिर से होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग पुनः शुरू होगा ? अमेरिका * होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग बराक ओबामा के प्रशासन की एक पहल थी। * पहला भारत-यूएस होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग जेनेट नेपोलिटानो और भारत के तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बीच मई 2011 में आयोजित किया गया था । वहीं दूसरी बार भारत-यूएस होमलैंड सिक्योरिटी डायलॉग 2013 में वाशिंगटन डीसी में नेपोलिटानो और तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार के बीच हुआ था । * अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान इस संवाद को बंद कर दिया गया था,जो की अब पुनः राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा शुरू करने की घोषणा की गयी ।
- देश में सबसे पहले टीबी मुक्त घोषित होने वाला केंद्रशासित प्रदेश कौन बना ? लक्षदीप * जम्मू-कश्मीर का बडगाम जिला देश में सबसे पहले टीबी मुक्त घोषित होनेवाला जिला बना
- 10 करोड़वां आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री आरोग्य योजना कार्डधारक व्यक्ति कौन बना ? इरफ़ान अली,बिहार
- प्रतिष्ठित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2020 से किसे सम्मानित किया जाएगा ? आशा भोंसले
- दुर्लभ बिमारियों का पहला एटलस कहाँ लांच किया गया ? जयपुर
- ISSF वर्ल्ड कप 2021 में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में किस भारतीय ने स्वर्ण जीता ? चिंकी यादव,मनु भाकर और राही सरनोबत * 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन की टीम स्पर्धा में अंजुम मोदगिल,श्रेया सक्सेना और गायत्री नित्यानादम ने रजत पदक जीता ।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल मेले का आयोजन कहाँ शुरू हुआ ? कारगिल * लेह में भी 27 मार्च को इसी तरह के मेले का आयोजन शुरू हुआ ।
- अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2021 में 53 देशों की सूची में भारत का क्या स्थान है ? 40 * यह सूचकांक US चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर (GIPC) द्वारा जारी किया जाता है । * यह GIPC द्वारा जारी नौवां संस्करण है,इस संस्करण में 38.40 स्कोर के साथ 53 अर्थव्यवस्थाओं में भारत को 40 स्थान दिया गया । * 2021 सूचकांक में शीर्ष तीन देश – अमेरिका,ब्रिटेन और जर्मनी हैं । * 2020 में जारी आठवें संस्करण में भारत 19.23 स्कोर के साथ 40 वें स्थान पर था, इस सूचकांक के शीर्ष तीन देश-अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस थे ।
Daily Current Affairs 26 March, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 25 March, 2021 in Hindi