Daily Current Affairs 27 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 27 March , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर कौन बनी ? ऋतु खंडूरी भूषण
- किस देश की सेंट्रल बैंक गवर्नर मारियो मार्सेल को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2022 में गवर्नर ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ? चिली
- रिजर्व बैंक इनोवेशन हब का उद्घाटन कहाँ किया गया ? बेंगलुरु * इसके पहले अध्यक्ष नियुक्त किये गए – सेनापति क्रिस गोपालकृष्णन
- पर्यावरण मंत्रालय द्वारा संरक्षण और जागरूकता के लिए किस दिन ‘डॉल्फिन दिवस’ मनाने की घोषणा की गयी ? 5 अक्टूबर
- नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तत्परता सूचकांक 2.0 संस्करण 2021 में लगातार दूसरे साल किस राज्य को देश में शीर्ष स्थान मिला ? गुजरात
* बिहार को 22 वां स्थान मिला। - किस देश ने अपनी सबसे लंबी अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ‘ह्वासोंग 17’ का परीक्षण किया ? उत्तर कोरिया
- नाईट फ्रैंक द्वारा जारी ग्लोबल हाउस प्राइस इंडेक्स Q 4,2021 में दुनिया में शीर्ष स्थान किस देश को मिला ? तुर्की
* भारत को 51 वां स्थान मिला। - भारत सरकार ने देश भर में कब तक 220 हवाई अड्डा बनाने का लक्ष्य रखा है ? 2025
- द बुक ऑफ बिहारी लिटरेचर पुस्तक के लेखक कौन हैं ? अभय के
- GIF के किस आविष्कारक का निधन हो गया ? स्टीव विल्हाईट
Q 2586. विश्व जल दिवस कब मनाया गया ? (C) 22 मार्च
(A) 22 जनवरी (B) 22 फरवरी (C) 22 मार्च (D) 22 अप्रैल
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2595. कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 का प्रायोजक बनने वाली पहली भारतीय कंपनी
कौन बनी ?
(A) टाटा (B) बायजूस (C) वीडियोकॉन (D) वेदांतु
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 26 March, 2022 in Hindi