Daily Current Affairs 27 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 October, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- शावकत मिर्जियोयेव दूसरे कार्यकाल के लिए कहाँ के राष्ट्रपति चुने गए ? उज्बेकिस्तान
- किसने देश का पहला वॉयस बेस्ड सोशल मिडिया एप “हूटे” लांच किया ? रजनीकांत
* यूजर इस ऐप के जरिए 60 सेकंड का वॉयस मैसेज भेज सकेंगे। - नवीकरणीय ऊर्जा के लिए ग्रीन डे अहेड मार्केट (GDAM ) लागू करने वाला एकमात्र देश कौन बना ? भारत
* यह बिजली उत्पादन और वितरण कंपनियों को खुली पहुंच के माध्यम से अक्षय ऊर्जा खरीदने या बेचने में सक्षम करेगा। - किस अफ़्रीकी देश में सैन्य तख्तापलट के बाद आपातकाल घोषित किया गया ? सूडान
* सूडान सेना के जनरल – अब्देल-फताह बुरहान - किसकी अध्यक्षता में National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy (NIPUN) के कार्यान्वयन के लिए एक राष्ट्रीय संचालन समिति (NSC) का गठन किया गया ? धर्मेंद्र प्रधान,केंद्रीय शिक्षा मंत्री
* 5 जुलाई 2021 को शुरू इस मिशन का उदेश्य ग्रेड 3 तक हर बच्चे के लिए आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता में सार्वभौमिक दक्षता के लक्ष्य को प्राप्त करना है ताकि का प्रत्येक बच्चा वर्ष 2026-27 तक पढ़ने,लिखने और अंकगणित में वांछित सीखने की क्षमता प्राप्त कर सके। - भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने अपने संबंधित संस्थानों की व्यावसायिक क्षमता को मजबूत करने के लिए किस देश के साथ समझौता किया ? मालदीव
- IPL 2022 के लिए किस नयी टीम को शामिल किया गया ? लखनऊ और अहमदाबाद
* आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ की टीम जबकि सीवीसी ने अहमदाबाद की टीम को ख़रीदा।
* 7 हजार 90 करोड़ में बिकने वाली लखनऊ आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बनी।इससे पहले मुंबई आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी,जिसकी कीमत 839 करोड़ थी। - टेक्सास में आयोजित अमेरिकी ग्रां प्री 2021 ख़िताब पहली बार किसने जीता ? मैक्स वेर्स्टापेन
- 2021 मोटोजीपी विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले पहले फ्रांसीसी कौन बने ? फैबियो क्वार्टारो
- Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times पुस्तक के लेखक कौन हैं ? सलमान खुर्शीद
Q 2196 .सभी जिलों में चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ?(B) बिहार
(A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) मध्य प्रदेश (D) झारखण्ड
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2197.देश का सबसे लम्बा भारी पुल “डोबरा-चांठी” कहाँ बना है ?
(A) उत्तर प्रदेश (B) उत्तराखंड (C) मध्य प्रदेश (D) ओडिशा
Daily Current Affairs 26 October, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 25 October, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis