Daily Current Affairs 27 September, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 27 September, 2021 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- दुनिया के सबसे ऊँचे रेडियो स्टेशन पर हाइ पावर ट्रांसमीटर का उदघाटन कहाँ हुआ ? कारगिल
* कारगिल,लद्दाख के हम्बटिंगला में समुद्र तल से 13 हजार 300 फीट की ऊंचाई पर ऑल इंडिया रेडियो FM रेडियो स्टेशन और दूरदर्शन के दो -10kW हाई पावर ट्रांसमीटर का उद्घाटन हुआ। - पहला राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ? नई दिल्ली
- देश के पहले अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र का उदघाटन कहाँ हुआ ? जयपुर
- किस राज्य की लड़कियों ने 193 देशों का राष्ट्रगान गाकर ऑस्ट्रेलियाई बुक ऑफ रेकोर्ड में नाम दर्ज कराया ? केरल
- प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन बने ? अवीक सरकार
- ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? देबव्रत मुखर्जी
- हाल ही में बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवात का क्या नाम दिया गया ? गुलाब
- ओडिशा का पहला रेशम यार्न उत्पादन केंद्र कहाँ स्थापित किया गया ? कटक
- किस राज्य में अपनी तरह का पहला भाषा साहित्यिक संग्राहलय बनाने की घोषणा की गयी ? केरल
* राज्य सरकार द्वारा कोट्टायम जिले के नट्टकम में ‘‘अक्षर संग्रहालय’’ का निर्माण शुरू करने की घोषणा की गयी । - The Fractured Himalaya: India Tibet China 1949-62 पुस्तक के लेखक कौन हैं ? निरुपमा राव
Q 2166.विश्व का पहला ‘स्कूल ऑफ राम’ कहाँ खुला ? (A) वाराणसी
(A) वाराणसी (B) अयोध्या (C) सीतामढ़ी (D) चित्रकूट
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2167. 400 डेज पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) विजय गोखले (B) अमिताभ घोष (C) निरुपमा राव (D) चेतन भगत
Daily Current Affairs 26 September, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 25 September, 2021 in Hindi
Visit – Pocket Current Affairs / Daily Current Affairs in English / Dus Ka Dum Multiple Choice Questions/ Bihar Current affairs/ Bihar Big Bang Multiple Choice Questions/ Bihar Economic Survey / CGHS/ Monthly Pocket Current Affairs April 2021 /BPSC Mains Chapter and Year Wise Analysis