Daily Current Affairs 28 April, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.
28 April, 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी
Daily Current Affairs 28 April, 2021 in Hindi
- किस देश ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर मौसम और जलवायु परिवर्तन का पूर्वानुमान लगाने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया ? ब्रिटेन
- राष्ट्रीय स्तर पर ई -पंचायत 2021 का पहला पुरस्कार किस राज्य को दिया गया ? उत्तर प्रदेश
* ई -पंचायत 2021 का दूसरा पुरस्कार असम को दिया गया । - किस देश ने अपने पहले मार्स रोवर का नाम “जूरोंग” रखा है ? चीन
- पोखरण-2 परीक्षण 1998 में विशेष योगदान देने वाले किस भारतीय परमाणु वैज्ञानिक का हाल ही में निधन हो गया ? कृष्णमूर्ति संथानम
- ग्रीस के स्टेफानोस त्सिटिपास को हराकर बार्सिलोना ओपन 2021 खिताब किसने जीता ? राफेल नडाल
* राफेल नडाल ने 12 वीं बार बार्सिलोना ओपन खिताब जीता।
* डबल्स श्रेणी में,जुआन सेबेस्टियन कैबाल (कोलंबिया) और रॉबर्ट फराह (कोलंबिया) ने केविन किट्ज़ (जर्मनी) और होरिया टेकाउ (रोमानिया) को हराकर जीता। - टी20I में सबसे कम 52 पारियों में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने ? बाबर आजम
* इससे पहले विराट कोहली ने 56 पारियों में 2000 रन बना रिकॉर्ड बनाया था। - तीरंदाजी विश्वकप 2021 पुरूषों के रिकर्व व्यक्तिगत में पहला गोल्ड मेडल किसने जीता? अतानु दास
* तीरंदाजी विश्वकप 2021 में महिला रिकर्व में दीपिका कुमारी ने व्यक्तिगत स्वर्ण जीता। - किस एक्ट्रेस की फिल्म “टैनेट: ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए ऑस्कर अवॉर्ड 2021 जीता ? डिम्पल कपाड़िया
* इस फिल्म के डायरेक्टर ‘क्रिस्टोफर नोलन’ हैं। - सरकारी योजना के तहत किस केंद्र शासित प्रदेश का 14,491 हेक्टेयर क्षेत्र जैविक प्रमाणन पाने वाला पहला भूभाग बना ? अंडमान निकोबार द्वीप समूह
* यह जैविक प्रमाणन,पीजीएस.इंडिया (पार्टिसिपेटरी गारंटी सिस्टम) सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की लार्ज एरिया सर्टिफिकेशन स्कीम के तहत दिया गया है। - किस पहली कोरियन महिला ने फिल्म मिनारी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड 2021 जीता ? योन यू जॉन्ग
* मिनारी फिल्म के डायरेक्टर ली इसाक चुंग हैं।
Daily Current Affairs 27 April, 2021 in Hindi
Daily Current Affairs 26 April, 2021 in Hindi
Search – Daily Current Affairs in Hindi/ Daily Current affairs in English/ Bihar Current Affairs / Dus Ka Dum multiple choice Questions/ famous personalities/ BPSC 66 PT questions /Nobel Prizes and others important exams related topics for all Government Exams —-