Daily Current Affairs 28 April, 2023 in Hindi
Daily Current Affairs 28 April, 2023 in Hindi
- कहाँ स्थित खीचन देश का पहला कुरजां (डेमोइसेल सारस पक्षी) संरक्षित रिजर्व क्षेत्र बना ? राजस्थान
इसके साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा सोरसन और हमीरगढ़ को भी नया संरक्षित रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया। इनको मिलाकर अब राजस्थान में 26 संरक्षित रिजर्व क्षेत्र हो गए हैं। - भारत और किस देश के बीच “अजेय वारियर -2023” सैन्य अभ्यास का आयोजन हुआ ? ब्रिटेन
* इस सैन्य अभ्यास का आयोजन सैलिसबरी, ब्रिटेन में हुआ। इस अभ्यास में भारत से बिहार रेजिमेंट के सैनिक भाग लिए। - किस देश के वैज्ञानिकों ने थ्री डी प्रिंटेड सुपरएलॉय GRX-810 विकसित किया ? अमेरिका
* इसे नासा और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने मिलकर बनाया। - किस देश के पेनसिल्वेनिया राज्य ने हिंदू त्योहार दिवाली को आधिकारिक छुट्टी घोषित किया ? अमेरिका
- किस राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन (मददगार) को 5000 रूपये प्रोत्साहन राशि की जगह अब 10 दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ? बिहार
- केंद्र सरकार द्वारा देशभर में कितने नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे ? 157
- किस देश के विटो कंपनी द्वारा अयोध्या,उत्तर प्रदेश में कचरे से बायोडीजल उत्पादित करने के लिए पायलट परियोजना (दो साल के लिए) की शुरुआत की जाएगी ? बेल्जियम
- लगातार दूसरी बार बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2023 पुरुष एकल ख़िताब किसने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर जीता ? कार्लोस अल्कराज
- चर्चा में रहा वॉटरबर्ग बायोस्फीयर रिजर्व कहाँ स्थित है ? दक्षिण अफ्रीका
* कुनो राष्ट्रीय उद्यान में मौत हुए उदय चीता को इसी रिजर्व से लाया गया था। - पद्मश्री सम्मानित किस भारतीय ओलंपियन मुक्केबाज का निधन हो गया जो हेवीवेट बॉक्सर मोहम्मद अली के साथ फ़ाइट करने वाले इकलौते भारतीय बॉक्सर थे ? कौर सिंह
Q 2942.देश के पहले ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का लोकार्पण कहाँ किया गया ? (B) कोच्चि
(A) कोलकाता (B) कोच्चि (C) तिरुवनंतपुरम (D) पुणे
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2943.देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का परीक्षण कहाँ किया गया ?
(A) कोलकाता (B) कोच्चि (C) तिरुवनंतपुरम (D) चेन्नई
Daily Current Affairs 06 April, 2023 in Hindi