Daily Current Affairs 28 Jan, 2024
Daily Current Affairs 28 Jan, 2024
Daily Current Affairs 27 Jan, 2024
- जनवरी 2024 मेलबर्न में आयोजित ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कौन बने ? रोहन बोपन्ना
* रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववासोरि को हराकर यह खिताब जीता।
* 43 साल और नौ महीने की उम्र में, रोहन बोपन्ना टेनिस के ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बने।
* 2012 में पहली बार लिएंडर पेस ने यह खिताब जीता था। - चीन की किन्वेन जेंग को हराकर किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल खिताब 2024 जीता ? अरीना सबालेंका,बेलारूस
- सड़क हादसों की रोकथाम के लिए “सड़क सुरक्षा फोर्स” लांच करनेवाला देश का पहला राज्य कौन बना ? पंजाब
- भारत का पहला कार्बन-न्यूट्रल स्पोर्ट्स सिटी कहाँ बन रहा ? कोच्चि,केरल
* इस ‘कोचीन स्पोर्ट्स सिटी’ के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता होगी। - विधि एवं सार्वजनिक जीवन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित “फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लन्दन” पुरस्कार से किस भारतीय मूल के वकील को सम्मानित किया गया ? अजीत मिश्रा
* इस अवार्ड के प्रमुख प्राप्तकर्ताओं में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी शामिल हैं। - जनवरी 2024 में टाटा समूह ने हेलीकॉप्टर बनाने वाली भारत की पहली प्राइवेट फाइनल असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया ? एयरबस,फ्रांस * इस असेंबली लाइन में एयरबस की सबसे ज्यादे बिकने वाली हेलीकॉप्टर एच 125 बनायी जाएगी।
- जनवरी 2024 में किस देश में जंगलों में आग लगने के कारण आपातकाल की घोषणा की गई? कोलंबिया
* कोलंबिया की राजधानी बोगोटा है। - भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार कौन बनी ? प्रीति रजक
* प्रीति ने हांझोउ में आयोजित 19वे एशियन गेम्स 2023 में ट्रैप वीमेंस टीम इवेंट में रजत पदक जीता था। - जनवरी 2024 में यूरोपीय संघ ने बंदरगाहों पर नशीली दवाओं तस्करी और आपराधिक समूहों द्वारा घुसपैठ से निपटने के तरीकों में सामंजस्य स्थापित करने के लिए “यूरोपीय बंदरगाह गठबंधन” का शुभारम्भ कहाँ किया ? एंटवर्प बंदरगाह,बेल्जियम
* ये बेल्जियम का सबसे बड़ा बंदरगाह है। यह बंदरगाह यूरोप में कोकीन का मुख्य प्रवेश द्वार है। - चर्चा में रहा पजहस्सी सिंचाई परियोजना किस राज्य से संबंधित है ? केरल
Q.3151.किस देश के तीन शहरों – ब्रैम्पटन,ओकविले और ब्रेंटफोर्ड ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर दिवस घोषित किया ?(A) कनाडा
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! ( उत्तर अगले सेट में )
Q.3152.20 जनवरी 2024 को ‘काला घोड़ा कला महोत्सव’ का 24वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ ?
(A) सूरत (B) मुंबई (C) भोपाल (D) फरीदाबाद