You are currently viewing Daily Current Affairs 28 March, 2021 in Hindi
28 March Current Affairs in hindi

Daily Current Affairs 28 March, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs 28 March, 2021 in Hindi

Daily Current Affairs

Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
.

28 March, 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी

Daily Current Affairs 28 March, 2021 in Hindi


  1. WWE हॉल ऑफ़ फेम 2021 में जगह पाने वाले पहले भारतीय रेसलर कौन बने ? द ग्रेट खली
    * खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है,ये हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के रहने वाले हैं ।
    * इनके अलावा WWE हॉल ऑफ़ फेम 2021में -मॉली हॉली(महिला), एरिक बिशफ, केन को भी शामिल किया गया ।
  2. एनकाउंटर में शामिल होने वाली पहली महिला इंस्पेक्टर कौन बनी ? प्रियंका शर्मा
    * सब-इंस्पेक्टर प्रियंका शर्मा मध्य दिल्ली में एक मुठभेड़ का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली पुलिस की पहली महिला कार्मिक बनी ।
  3. AFC महिला एशियाई कप 2022 की मेजबानी कौन करेगा ? भारत
    * एशियाई फुटबॉल परिसंघ द्वारा 1979 के बाद पहली बार 2022 महिला एशियाई कप की मेजबानी का अधिकार भारत को दिया गया है, यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जाएगा ।
    * एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल हैं और महासचिव दाटो विंडसर जॉन हैं ।
  4. एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड 2021 ने किस बैंक को भारत के सर्वश्रेष्ठ स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SMEs) बैंक का दर्जा दिया ? HDFC
    * HDFC बैंक SMEs को ऋण देनेवाला भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है ।
    * एशियामनी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय बैंक 2021 का दर्जा DBS बैंक को मिला ।
    * एशियामनी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंक 2021 का दर्जा AXIS बैंक को मिला ।
    * एशियामनी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ घरेलु बैंक और कॉर्पोरेट तथा निवेश बैंक 2021 का दर्जा कोटक महिंद्रा बैंक को मिला ।
    * एशियामनी द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंक 2021 का दर्जा AXIS बैंक को मिला ।
    * एशियामनी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंक 2021 का दर्जा RBL बैंक को दिया ।
  5. भारत के पहले भारत-कोरियाई मैत्री पार्क का उद्घाटन कहाँ किया गया ? दिल्ली छावनी
    * इस पार्क को 1950-53 के कोरियाई युद्ध के दौरान दिए गए भारतीय शांतिरक्षक सेना के योगदान की याद में बनाया गया है।
    * पार्क का उद्घाटन संयुक्त रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सुह वूक द्वारा किया गया ।
  6. केंद्र सरकार द्वारा किस राष्ट्रीय एयरलाइन के 100% निजीकरण करने की घोषणा की गयी ? एयर इंडिया
  7. .हाल ही में इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) ने रेड लिस्ट में किस देश के दो हाथीयों के प्रजातियों को शामिल किया ? अफ्रीका
    * अफ्रीकी हाथियों की दो प्रजातियों को गंभीर रूप से विलुप्तप्राय या लुप्तप्राय की श्रेणी में शामिल किया गया है ।
    * आईयूसीएन के हालिया रिपोर्ट के अनुसार धरती पर केवल 415,000 अफ्रीकी हाथी ही रह गए हैं ।
  8. हाल ही में 65 साल पुराने और दुनिया के सबसे बड़े किस प्राइवेट म्यूजियम को बंद करने का फैसला लिया गया ? एविएशन म्यूजियम,लातविया
    * 1956 में इसे विक्टर तलपस ने स्थापित किया था ।
  9. मोबाइल फोटोग्राफी अवार्ड 2021 में ओवरऑल विनर के रूप में किसके फोटो को सर्वश्रेष्ठ चुना गया ? डैन लियू ,चीन ( म्यांमार के मछुआरों के फोटो को )
    * यह मोबाइल फोटो अवार्ड्स सबसे लंबे समय तक चलने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है ।
    * लैंडस्केप श्रेणी में स्टीवन यंग के न्यूजीलैंड तस्वीर को सर्वश्रेष्ठ चुना गया ।
  10. ISSF वर्ल्ड कप 2021 में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता ? संजीव राजपूत और तेजस्वनी सावंत
    * 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिश्रित टीम स्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने कांस्य पदक जीता ।
    * 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष टीम स्पर्धा में स्वप्निल कुसाल,चैन सिंह और नीरज कुमार ने स्वर्ण पदक जीता ।

Unchi Udaan

Unchi Udaan is the Best Website for BPSC, SSC, Railway, or any General Competition. Follow this site and Unchi Udaan Facebook Page and get regular Questions, Guide, help and Exam Tips.