Daily Current Affairs 28 March , 2022 in Hindi
Daily Current Affairs 28 March , 2022 in Hindi
Visit Current Affairs Page. You can Download all Current Affairs in PDF format on our Free Download Page
- विश्व में पहली बार किस देश ने रूमेटॉयड अर्थराइटिस के उपचार में आयुर्वेद की प्रभावशीलता की जांच करने के लिए मल्टीसेंटर फेज-III नैदानिक परीक्षण का संचालन किया ? भारत
- अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का महानिदेशक नियुक्त होने वाले पहले अफ्रीकी कौन बने ? गिल्बर्ट एफ हौंगबो
- स्टेप-अप टू इंड टीबी – वर्ल्ड टीबी डे शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ ? दिल्ली
* भारत सरकार ने 2025 तक देश से टीबी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है।
* संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्य के तहत टीबी को 2030 तक पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है। - किस राज्य में बिप्लबी भारत गैलरी का उद्घाटन हुआ ? कोलकाता
- स्विस ओपन 2022 का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला शटलर कौन बनी ?पी वी सिंधु
* उप विजेता – थाईलैंड की बुसान ओंगबामरूगफान। - जमशेदपुर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट सैफ अंडर 18 महिला चैंपियनशिप 2022 किस देश ने बांग्लादेश को हराकर जीता ? भारत
- भारतीय बैडमिंटन संघ का महासचिव किन्हें नियुक्त किया गया ? संजय मिश्रा
- ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्या किस राज्य के दो उप मुख्यमंत्री नियुक्त किये गए ?उत्तरप्रदेश
- भारत सरकार ने देश भर में साझेदारी मोड में कितने सैनिक स्कूल स्थापित करने की मंजूरी दी ? 21
* भारत सरकार द्वारा देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल बनाने की सरकार की योजना के प्रारंभिक चरण में ये स्कूल खोले जाएंगे। - ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,ब्रिटेन और मलेशिया के बिच बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘बर्सामा शील्ड 2022’ कहाँ आयोजित होगा ? मलेशिया
Q 2595. कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 का प्रायोजक बनने वाली पहली भारतीय कंपनी
कौन बनी ? (B) बायजूस
(A) टाटा (B) बायजूस (C) वीडियोकॉन (D) वेदांतु
सवाल आपके लिए …..जवाब कमेंट बॉक्स में दें ! (उत्तर अगले सेट में)
Q 2602. नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तत्परता सूचकांक 2021 में लगातार दूसरे साल किस राज्य
को देश में शीर्ष स्थान मिला ?
(A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) कर्नाटक (D) तमिलनाडु
By Dr. Jyoti Kumari
(Director,Unchiudaan)
Daily Current Affairs 28 March, 2022 in Hindi